/financial-express-hindi/media/post_banners/8fI8pijsjQ5ofsvQGp4C.jpg)
WhatsApp Update: व्हाट्सऐप ने अभी तक यह घोषणा नहीं की है कि यह फीचर सभी यूजर्स के लिए कब उपलब्ध होगा. (Image from Reuters)
WhatsApp Update: व्हाट्सऐप बहुत जल्द एक नया अपडेट लॉन्च करने की तैयारी में है. इस नए फीचर के इस्तेमाल से ग्रुप एडमिन किसी ग्रुप को अच्छे से मॉडरेट कर सकते हैं. Android के लेटेस्ट बीटा अपडेट में "Admin Review" नाम से एक नया फीचर जोड़ा गया है, जिसमें ग्रुप के सदस्यों को किसी अनुचित संदेश पर एडमिन के पास इसे रिपोर्ट किया जा सकता है. इस बात की जानकारी WaBetaInfo ने दी है.
ये लोग उठा सकेंगे इसका फायदा
इस फीचर में एक बार किसी मैसेज की रिपोर्ट होने के बाद, इसे रिव्यू के लिए एडमिन के पास भेजा जाएगा. अगर एडमिन को कोई मैसेज अनुचित लगता है तो वह तुरंत उस मैसेज को सभी के लिए डिलीट कर सकता है. यह नया फीचर ग्रुप सेटिंग्स सेक्शन में उपलब्ध होगा और इसे केवल ग्रुप एडमिन ही चालू कर सकते हैं. रिपोर्ट किए गए संदेश केवल ग्रुप एडमिन को ग्रुप इंफो के भीतर स्थित ऐप के एक नए सेक्शन में दिखाई देंगे. व्हाट्सऐप ने अभी तक यह घोषणा नहीं की है कि यह फीचर सभी यूजर्स के लिए कब उपलब्ध होगा. हालांकि, इसे ऐप के भविष्य के अपडेट में बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया जाएगा.
क्यों व्हाट्सऐप ला रहा यह अपडेट?
यह नया फीचर ग्रुप एडमिन को अपने ग्रुप को प्रभावी ढंग से चलाने में मदद करेगा. मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने हाल ही में ग्रुप्स के लिए दो नए फीचर पेश किए हैं. ये अपडेट एडमिन के लिए ग्रुप को मैनेज करना आसान बनाते हैं. सबसे पहले इसने एक नया टूल जोड़ा है जिसमें ग्रुप एडमिन यह तय करेगा कि कौन ग्रुप में शामिल होगा. एडमिन किसी को शेयरिंग लिंक भी भेज सकता है. कंपनी ने एक घोषणा ब्लॉग पोस्ट में कहा, "ग्रुप वे होते हैं जहां लोग इंटिमेट बातचीत करते हैं, इसलिए यह जरूरी है कि एडमिन तय करे कि ग्रुप में कौन शामिल हो सकता है और नहीं.”