/financial-express-hindi/media/post_banners/MAmMDq4pMHKZayDIgp6l.jpg)
Whatsapp Update:इस नए फीचर को व्हाट्सऐप ने हाल ही में लॉन्च किया था.
Whatsapp Update: व्हाट्सऐप ने हाल ही में एक नया फीचर पेश किया है जिसके मदद से अब यूजर्स 'इंस्टेंट वीडियो मैसेज' ऑप्शन को डिसेबल कर सकते हैं. ये ऑप्शन वीडियो मैसेज भेजने और रिसीव करने की अनुमति देता है. इस नए फीचर को व्हाट्सऐप ने हाल ही में लॉन्च किया था. ये ऑडियो मैसेज ऑप्शन जैसा है. जैसे आप किसी को वॉयस रिकॉर्डिंग भेजते हैं वैसे ही व्हाट्सऐप पर अब 60 सेकंड का वीडियो मैसेज भी भेज सकते हैं.
यूजर्स कर रहे थे ये शिकायत
हालांकि जब से ये फीचर लॉन्च हुआ है इसका कुछ क्रेज दिखा नहीं है. ऐसा लगता है कि कुछ यूजर्स के लिए ये परेशान करने वाली है क्योंकि यह उसी बटन का उपयोग करती है जिसका उपयोग ऑडियो संदेश भेजने के लिए किया जाता है. कई यूजर्स ने शिकायत की है कि आपको वॉयस मैसेज भेजते वक्त हमेशा सचेत रहना होगा क्योंकि हो सकता है कि आप गलती से वीडियो मैसेज भेज दें. गौरतलब है कि वॉयस मैसेज और वीडियो मैसेज का बटन एक ही है. WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, नवीनतम व्हाट्सएप बीटा में एक टॉगल शामिल है जो यूजर्स को 'इंस्टेंट वीडियो मैसेज' को तुरंत डिसेबल करने देता है. टॉगल को बंद करने के बाद, स्क्रीन के नीचे दाईं ओर मौजूद माइक्रोफ़ोन आइकन अपने डिफ़ॉल्ट व्यवहार पर वापस आ जाता है, जो यूजर्स को तुरंत वॉयस नोट्स साझा करने देता है.
ऐसे करें सेटिंग
'इंस्टेंट वीडियो मैसेज' को डिसेबल करने के लिए, व्हाट्सऐप खोलें और स्क्रीन के शीर्ष दाईं ओर दिखाई देने वाले तीन-बिंदु मेनू पर टैप करें. अब, ऐप 'सेटिंग्स' पर जाएं और 'चैट' सेक्शन पर जाएं। यहां आपको 'इंस्टेंट वीडियो मैसेज' नाम का एक टॉगल मिलेगा. इसे ऑफ करने से इंस्टेंट मैसेज का ऑप्शन बंद हो जाएगा. 'इंस्टेंट वीडियो मैसेज' वर्तमान में iOS 23.18.1.70 के लिए व्हाट्सऐप और एंड्रॉयड 2.23.18.21 के लिए व्हाट्सऐप पर सीमित है. हालांकि आने वाले में इसका इस्तेमाल सभी लोग कर पाएंगे.