scorecardresearch

WhatsApp Update: अब व्हाट्सऐप पर कर सकेंगे HD क्वालिटी में वीडियो शेयर, कैसे करेगा यह काम?

WhatsApp Update: हाल ही में एचडी फोटो शेयरिंग के लिए सपोर्ट शुरू करने के बाद व्हाट्सऐप ने एचडी वीडियो शेयरिंग लाइव कर दिया है.

WhatsApp Update: हाल ही में एचडी फोटो शेयरिंग के लिए सपोर्ट शुरू करने के बाद व्हाट्सऐप ने एचडी वीडियो शेयरिंग लाइव कर दिया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Whatsapp update

WhatsApp Update: ये सभी फीचर्स आने वाले हफ्तों में व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड, आईओएस और वेब यूजर्स के लिए शुरू हो जाएंगे.

WhatsApp Update: हाल ही में एचडी फोटो शेयरिंग के लिए सपोर्ट शुरू करने के बाद लोकप्रिय चैट ऐप व्हाट्सऐप अब एक नया अपडेट लाया है. अब यूजर्स व्हाट्सऐप पर एचडी वीडियो शेयर कर सकते हैं. इसका मतलब है कि यूजर्स अब 720p तक हाई डेफिनिशन में वीडियो साझा कर सकेंगे. ये सभी फीचर्स आने वाले हफ्तों में व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड, आईओएस और वेब यूजर्स के लिए शुरू हो जाएंगे.

क्या है यह फीचर?

एचडी वीडियो भेजने के लिए, बस उस वीडियो का चयन करें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं और "एचडी" बटन पर टैप करें. नया फीचर व्हाट्सऐप के लिए एक स्वागत योग्य है, क्योंकि यह यूजर्स को अपने दोस्तों और परिवार के साथ हाई क्वालिटी वाले वीडियो साझा करने की अनुमति देगा. एचडी वीडियो प्राप्त करने वालों को एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा कि परिसिव्ड वीडियो एचडी क्वालिटी में है. यह समझना महत्वपूर्ण है कि एचडी वीडियो का मतलब यह नहीं है कि आपके वीडियो अधिक लाइवली दिखेंगे.

कुछ समय पहले स्क्रीन शेयरिंग हुआ लाइव

Advertisment

मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कुछ दिनों पहले एलान किया है कि व्हाट्सऐप एक नया फीचर ला रहा है जिसका इस्तेमाल कर के यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन शेयर कर सकते हैं. यह सुविधा एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है. यूजर्स इसका उपयोग डाक्यूमेंट्स से लेकर फ़ोटो और वीडियो तक शेयर करने में कर सकते हैं. इस लागू करते वक्त कंपनी ने कंपनी ने कहा था, “चाहे काम के लिए डॉक्यूमेंट शेयर करना हो, परिवार के साथ तस्वीरें ब्राउज़ करना हो, छुट्टियों की योजना बनाना हो या दोस्तों के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करना हो- स्क्रीन शेयरिंग से आप कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन का लाइव शेयर कर सकते हैं”

Also Read: डोनाल्ड ट्रंप की X पर वापसी, 2.5 साल बाद किया ‘ट्वीट’, एलन मस्क ने दिया रिएक्शन

व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन कैसे शेयर करें

स्क्रीन शेयरिंग का इस्तेमाल करने के लिए, बस उस व्यक्ति या ग्रुप के साथ वीडियो कॉल शुरू करें जिसके साथ आप अपनी स्क्रीन साझा करना चाहते हैं. एक बार कॉल कनेक्ट होने के बाद, “शेयर” आइकन पर टैप करें और अब आप कॉल पर मौजूद लोगों के साथ एक खास ऐप या अपनी पूरी स्क्रीन साझा करना चुन सकते हैं. ज़ूम या टीम्स जैसे अन्य लोकप्रिय वीडियो कॉलिंग ऐप्स के समान, एक बार जब आप अपनी स्क्रीन साझा करना शुरू कर देते हैं, तो कॉल के दूसरे छोर पर मौजूद व्यक्ति या ग्रुप आपके डिवाइस पर होने वाली हर चीज़ को देख सकेगा.

Whatsapp Updates Whatsapp