scorecardresearch

WhatsApp Update: अब व्हाट्सऐप पर 'आर्काइव' कर सकेंगे स्टेटस! इन लोगों को मिल रहा है फायदा

WhatsApp Update: WhatsApp कथित तौर पर "स्टेटस आर्काइव" नामक एक नई फीचर्स पर काम कर रहा है.

WhatsApp Update: WhatsApp कथित तौर पर "स्टेटस आर्काइव" नामक एक नई फीचर्स पर काम कर रहा है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
WhatsApp-new-final-5

WhatsApp Update: इसका उपयोग कर यूजर किसी भी स्टेटस को सेव कर लंबे समय तक रख सकते हैं.

WhatsApp Updates: लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म, WhatsApp अक्सर कोई न कोई नया अपडेट लाता रहता है. अब खबर आ रही है कि WhatsApp कथित तौर पर "स्टेटस आर्काइव" नामक एक नई फीचर्स पर काम कर रहा है. ये यूजर्स के लिए कई मायने में काफी उपयोगी साबित हो सकता है. इसका उपयोग कर यूजर किसी भी स्टेटस को सेव कर लंबे समय तक रख सकते हैं. कंपनी का मानना है कि इससे यूजर्स का अनुभव बेहतर होगा.

इनलोगों को मिल रहा है ये फायदा

WhatsApp के इस नए फीचर के बारे में सबसे पहले WaBetaInfo ने रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह फीचर WhatsApp Bussiness अकाउंट यूजर्स को दिखाई दे रहा है, जिन्होंने Google Play Store से एंड्रॉयड के लिए WhatsApp बीटा का लेटेस्ट अपडेट डाउनलोड किए हैं. WhatsApp स्टेटस, इंस्टाग्राम स्टोरीज के जैसे यूजर्स को फोटो, वीडियो और टेक्स्ट-आधारित अपडेट शेयर करने की अनुमति देता है.

Advertisment

Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज, कोर्ट ने कहा- आरोपी रसूखदार, गवाह हो सकते हैं प्रभावित

स्टेटस आर्काइव फीचर कैसे काम करेगा?

WaBetaInfo ने बताया कि फीचर के उपलब्ध होने पर यूजर्स को स्टेटस टैब में उपलब्ध बैनर द्वारा नोटिफाई किया जाएगा. अपडेट के बाद स्टेटस खुद 24 घंटे के बाद यूजर के डिवाइस पर आर्काइव कर दिए जाएंगे. WhatsApp यूजर्स को अपनी आर्काइव प्रायोरिटी को प्रबंधित करने और स्टेटस टैब के भीतर सीधे मेनू से आर्काइव देखने की सहूलियत भी देगा. ये स्टेटस अपडेट 30 दिनों तक डिवाइस में सेव रहेगा. WhatsApp से संबंधित सभी घटनाक्रमों को ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म WaBetaInfo ने इस खबर की जानकारी सबसे पहले दी है.

Whatsapp Updates Whatsapp