/financial-express-hindi/media/post_banners/vjhUi7FNDgHMFWao7qtb.jpg)
WhatsApp Update: व्हाट्सऐप अक्सर यूजर्स को सहूलियत प्रदान करने के लिए नया-नया अपडेट लाता रहता है.
WhatsApp Update: व्हाट्सऐप अक्सर यूजर्स को सहूलियत प्रदान करने के लिए नया-नया अपडेट लाता रहता है. अब इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने एक मोस्ट-अवेटेड फीचर पेश किया है, जिसकी मदद से आप उनलोगों से भी आसानी से चैट कर सकते हैं, जिनका नंबर आपके मोबाइल में एड नहीं है. गौरतलब है कि पहले लोगों से चैट करने के लिए आपको उनका नंबर कांटेक्ट लिस्ट में सेव करना होता था, हालांकि अब ऐसा नहीं है. इस फीचर की मांग काफी लंबे समय से चली आ रही थी. WaBetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, चैट कंपनी एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए इस नई सुविधा को शुरू कर रही है, जिसमें यह यूजर्स को सीधे ऐप के भीतर फोन नंबर खोजकर अन-नोन लोगों के साथ चैट करने की सुविधा देगी.
पहले चैट में होती थी मुश्किल?
यह फीचर फिलहाल उन यूजर्स के लिए उपलब्ध है जिन्होंने iOS और Android दोनों के लिए व्हाट्सऐप का लेटेस्ट एडिशन इंस्टॉल किया है. पहले यूजर्स को अपने कांटेक्ट लिस्ट से बाहर के किसी व्यक्ति के साथ चैट करने का प्रयास करते समय कई तरह के लिमिटेशन का सामना करना पड़ता था. उन्हें या तो फोन पर नंबर सेव करना पड़ता था या थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन का सहारा लेना पड़ता था, जिससे यह प्रक्रिया और अधिक जटिल हो जाती थी. नए फीचर के साथ, व्हाट्सऐप का लक्ष्य अन-नोन नंबरों के साथ चैट करने की प्रक्रिया को सरल करना है.
Also Read: Direct Message: अब आप Threads पर भी कर सकते हैं DM! कब लॉन्च होगा ये फीचर?
इन स्टेप्स को करना होगा फॉलो?
आईओएस पर व्हाट्सऐप यूजर्स चैट लिस्ट में "नई चैट शुरू करें" बटन पर टैप कर सकते हैं और सर्च बार में अन-नोन फोन नंबर दर्ज कर सकते हैं. अगर कांटेक्ट व्हाट्सऐप पर है, तो वे उनके साथ चैट खोल सकेंगे. एंड्रॉयड यूजर्स को भी अन-नोन फोन नंबरों के साथ चैट को तुरंत सर्च करने और बात करने की सुविधा होगी. व्हाट्सऐप ने हाल ही में एक और खास फीचर शुरू किया है जो यूजर्स को अपने फोन नंबर का उपयोग करके अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को वेब से लिंक करने की सुविधा देता है. चैट ऐप में पहले वेब वर्जन से कनेक्ट करने के लिए केवल स्कैनिंग सिस्टम मौजूद था.