scorecardresearch

Whatsapp Update: अब व्हाट्सऐप पर भेज सकेंगे वीडियो मैसेज, इन स्टेप्स को करना होगा फॉलो

Whatsapp Update: व्हाट्सऐप ने ऐलान किया है कि वीडियो मैसेज फीचर शुरू हो गया है और आने वाले हफ्तों में यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.

Whatsapp Update: व्हाट्सऐप ने ऐलान किया है कि वीडियो मैसेज फीचर शुरू हो गया है और आने वाले हफ्तों में यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.

author-image
rajiv.chaturvedi
New Update
WhatsApp-final-1

Whatsapp Update: व्हाट्सऐप यूजर्स को सहूलियत प्रदान देने के लिए अक्सर नए-नए अपडेट लाता रहता है.

Whatsapp Update: व्हाट्सऐप यूजर्स को सहूलियत प्रदान देने के लिए अक्सर नए-नए अपडेट लाता रहता है. अब खबर आ रही है कि वॉयस मैसेज की तरह अब आप वोदियो मैसेज भी भेज सकते हैं. जैसा कि नाम से पता चलता है, इसके लिए आपको पहले वीडियो मैसेज रिकॉर्ड करना होगा और उसके बाद उसे तुरंत अपने दोस्तों को भेज सकते हैं. व्हाट्सऐप ने ऐलान किया है कि ये फीचर शुरू हो गया है और आने वाले हफ्तों में यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.

व्हाट्सऐप पर वीडियो मैसेज

व्हाट्सऐप में पहले से ही एक इन-ऐप कैमरा है जिससे आप अभी भी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और उन्हें ऐप के भीतर भेज सकते हैं. लेकिन वीडियो मैसेज के पीछे का विचार व्हाट्सऐप पर "इंस्टेंट वीडियो मैसेज" भेजना है. व्हाट्सऐप पर आप 60 सेकेंड का वीडियो रिकॉर्ड करके भेज सकेंगे और यह वॉयस मैसेज भेजने जितना ही आसान होगा.

Advertisment

Also Read: Tomato Price: ONDC पर 70 रुपये किलो बिक रहा टमाटर, ऐसे कर सकते हैं घर बैठे आर्डर

व्हाट्सऐप पर वीडियो मैसेज कैसे भेजें?

  • अगर आप कोई वीडियो मैसेज भेजना चाहते हैं, तो आपको वीडियो बटन पर स्विच करने के लिए बस माइक्रोफ़ोन बटन पर टैप करना होगा.
  • फिर आप वीडियो मैसेज रिकॉर्ड करने के लिए आपको उसपे टैप करना होगा.
  • आप स्क्रीन को लॉक करने और हैंड्स-फ़्री वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए ऊपर की ओर स्वाइप भी कर सकते हैं.
  • जब भी आपको कोई वीडियो मैसेज प्राप्त होगा, तो वह म्यूट करके चलेगा लेकिन आप ऑडियो के लिए उस पर टैप कर सकते हैं.

Also Read: Momentum 2.0: दिल्ली मेट्रो लॉन्च करेगा देश का पहला वर्चुअल शॉपिंग ऐप, क्या है इसमें खास, यात्रियों को कैसे होगा फायदा?

प्राइवेसी को लेकर व्हाट्सऐप का क्या है कहना?

व्हाट्सऐप का कहना है कि ऐप पर किसी भी अन्य कंटेंट की तरह वीडियो मैसेज भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं. आप अलग-अलग इमोजी के साथ वीडियो संदेशों पर रिएक्शन देने और पर्सनली उनका जवाब देने में भी सक्षम होंगे. मार्क जुकरबर्ग ने कल इंस्टाग्राम के मेटा चैनल पर नए फीचर की घोषणा की. चूंकि यह फीचर अभी शुरू हुआ है, इसलिए इसे एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर सभी यूजर्स तक पहुंचने में कुछ हफ्ते लगेंगे. व्हाट्सऐप हाल ही में कई अपडेट जारी कर रहा है. इस सप्ताह की शुरुआत में इसने iPhone में iCloud बैकअप के बिना चैट ट्रांसफर, वीडियो कॉल के लिए लैंडस्केप मोड और iOS पर एक री-डिज़ाइन किया गया स्टिकर ट्रे जोड़ा है.

Whatsapp Updates Whatsapp