scorecardresearch

WhatsApp Update: अब व्हाट्सऐप पर कर सकेंगे मैसेज को एडिट, ये है पूरा प्रोसेस, किसको मिलेगा फायदा?

WhatsApp Edit Message Update: व्हाट्सऐप पर अब यूजर्स मैसेज भेजने के 15 मिनट के भीतर इसे सुधार सकते हैं

WhatsApp Edit Message Update: व्हाट्सऐप पर अब यूजर्स मैसेज भेजने के 15 मिनट के भीतर इसे सुधार सकते हैं

author-image
FE Hindi Desk
New Update
whatsapp-eidt

WhatsApp Edit Message Update: इस फीचर पर पिछले कुछ समय से काम चल रहा है और सबसे पहले इसे बीटा टेस्टिंग के दौरान देखा गया था.

WhatsApp Edit Message Update: व्हाट्सऐप ने आखिरकार अपने मोस्ट-अवेटेड एडिट फीचर (Edit Feature) को रोल आउट कर दिया है. अब यूजर्स मैसेज भेजने के 15 मिनट के भीतर इसे सुधार सकते हैं. इस फीचर पर पिछले कुछ समय से काम चल रहा है और सबसे पहले इसे बीटा टेस्टिंग के दौरान देखा गया था. ये उन लोगों के लिए बेहतरीन फीचर है जो मैसेज में typo ज्यादा करते हैं. इसके रोल-आउट होने के बाद अब यूजर्स मैसेज को डिलीट नहीं बल्कि सीधे एडिट कर सकते हैं.

कैसे होगा मैसेज एडिट?

इस फीचर का उपयोग करने के लिए भेजे गए मैसेज को कुछ देर तक होल्ड करें. आपको वहां एडिट करने का ऑप्शन दिखेगा, उसपे क्लिक करने के बाद आप उसे एडिट कर सकते हैं. जब आप मैसेज को एडिट करेंगे तो सामने वाले को पता चल जाएगा कि आपने इस मैसेज को एडिट किया है. कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है, "आपको केवल भेजे गए संदेश पर लंबे समय तक प्रेस करना है और मेनू से पंद्रह मिनट तक 'एडिट करें' चुनना है."

Advertisment

Heat Wave Tips: दिल्ली समेत उत्तर भारत में पड़ रही भयानक गर्मी, 42 डिग्री टेंप्रेचर में कैसे रहें स्वस्थ और सुरक्षित

ग्रुप चैट्स के मैसेज भी होंगे एडिट

ये फीचर धीरे-धीरे यूजर्स के लिए शुरू की जा रही है. इसलिए ऐसा हो सकता है कि सभी को अभी इसका अपडेट न मिला हो लेकिन आने वाले समय में इसका इस्तेमाल सभी लोग कर सकेंगे. अगर आपको अभी तक एडिट करने का ऑप्शन दिखाई नहीं देता है, तो धैर्य रखें और यह जल्द ही दिखाई देगा. कंपनी ने कहा है कि ये एडिट फीचर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन द्वारा सुरक्षित होते हैं. ध्यान देने वाली बात है कि एडिट मैसेज फीचर इंडिविजुअल और ग्रुप चैट दोनों के लिए उपलब्ध होगा.

Whatsapp Updates Whatsapp