/financial-express-hindi/media/post_banners/Y42ymI81vLrumE07wQ32.jpg)
WhatsApp Update: यह अपग्रेड iOS और Android के लिए नवीनतम बीटा अपडेट के साथ उपलब्ध है.
WhatsApp Update: व्हाट्सऐप अक्सर अपने यूजर्स की सहूलियत को देखते हुए समय-समय पर अपडेट लाता रहता है. इस बार मैसेजिंग ऐप एक नया फीचर पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है जिसके बाद यूजर्स 60 सेकंड तक के छोटे वीडियो संदेश एक-दूसरे के साथ साझा कर सकते हैं. यह अपग्रेड iOS और Android के लिए नवीनतम बीटा अपडेट के साथ उपलब्ध है. हालांकि अभी इसका फायदा कुछ यूजर्स को ही मिलेगा लेकिन बाद में इसे सभी के लिए रोल आउट किया जाएगा.
ऐसे कर सकते हैं इस फीचर को चेक
एंड्रॉइड के लिए WhatsApp बीटा के अपडेट के साथ भी यही फीचर देखा जा सकता है. जब कोई यूजर्स iOS 23.12.0.71 के लिए WhatsApp बीटा डाउनलोड करता है और Android 2.23.13.4 के लिए WhatsApp बीटा को Google Play Store से डाउनलोड करता है, तो इसमें से कुछ भाग्यशाली यूजर्स को इसका फायदा मिल सकता है. WABetaInfo के मुताबिक, यह जानने के लिए कि आपके डिवाइस पर फीचर काम कर रहा है या नहीं, कोई भी किसी भी मैसेज के चैट बार पर मौजूद माइक्रोफोन बटन पर टैप करके इसे चेक कर सकता है. अगर वहां क्लिक करने पर बटन वीडियो कैमरा बटन में बदल जाता है, तो इसका मतलब है कि आप अब से इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं.
क्या है इस नए फीचर के फायदे
यह फीचर यूजर्स को रियल टाइम में वीडियो मैसेज रिकॉर्ड करने और भेजने की अनुमति डेटा है. यह यूजर्स के संदेशों की प्रामाणिकता को बढ़ाता है. पहले से ही रिकॉर्ड किए गए वीडियो के उलट जब यूजर वीडियो संदेश प्राप्त करते हैं, तो वे अनुमान लगा सकते हैं कि संदेश हाल ही में रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा, WABetaInfo के अनुसार, वीडियो संदेश एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं. हाल ही में, व्हाट्सएप ने एक और फीचर शुरू किया, जिससे कुछ बीटा यूजर्स मैसेजिंग ऐप पर ग्रुप कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर कर सकते थे.