scorecardresearch

WhatsApp Update: व्हाट्सऐप ने यूजर्स के लिए बढ़ाया सिक्योरिटी फीचर, जल्द लॉन्च होगा ईमेल वेरिफिकेशन

Whatsapp Update: व्हाट्सऐप कथित तौर पर अपने यूजर्स की सुरक्षा और गोपनीयता को मजबूत करने के उद्देश्य से एक ईमेल वेरिफिकेशन फीचर विकसित कर रहा है.

Whatsapp Update: व्हाट्सऐप कथित तौर पर अपने यूजर्स की सुरक्षा और गोपनीयता को मजबूत करने के उद्देश्य से एक ईमेल वेरिफिकेशन फीचर विकसित कर रहा है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
whatsapp-reuters-1

Whatsapp Update:WaBetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी द्वारा एकाउंट वेरिफिकेशन के लिए ईमेल एड्रेस का उपयोग करके आपके एकाउंट की सुरक्षा करने की उम्मीद है.

WhatsApp Update: पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप कथित तौर पर अपने यूजर्स की सुरक्षा और गोपनीयता को मजबूत करने के उद्देश्य से एक ईमेल वेरिफिकेशन फीचर विकसित कर रहा है. WaBetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी द्वारा, एकाउंट वेरिफिकेशन के लिए ईमेल एड्रेस का उपयोग करके आपके एकाउंट की सुरक्षा करने की उम्मीद है. इस फीचर को वेबसाइट व्हाट्सऐप बीटा द्वारा एंड्रॉयड 2.23.18.19 अपडेट के लिए देखा गया था जो Google Play Store पर उपलब्ध है. व्हाट्सऐप मूल रूप से आपके खाते को सत्यापित करने के लिए आपके ईमेल पते का उपयोग करेगा.

मल्टी-डिवाइज यूज भी होगा इनेबल

यह सुविधा यूजर्स को अपने व्हाट्सऐप एकाउंट से एक ईमेल एड्रेस लिंक करने की अनुमति देकर मौजूदा टू-स्टेप वेरिफिकेशन प्रोसेस को शुरू करेगा. इस सुविधा से एकाउंट सिक्योरिटी सहित कई फायदे होने के उम्मीद हैं और यह डेटा रिकवरी में सहायक हो सकता है. एक वेरिफाइड ईमेल एड्रेस को उनके खाते से जोड़कर, आप अपने ईमेल और व्हाट्सऐप प्रोफाइल के बीच एक मजबूत संबंध बना सकते हैं. इससे मल्टी-डिवाइज यूज को सक्षम भी किया जा सकता है.

Advertisment

Also Read: Parliament Special Session Agenda : संसद का विशेष सत्र क्यों? लोकसभा चुनाव जल्द कराने से लेकर समान नागरिक संहिता तक लग रहे ये कयास

व्हाट्सऐप कर रहा टेस्टिंग

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि व्हाट्सऐप की मूल कंपनी, फेसबुक (अब मेटा) को यूजर्स डेटा और गोपनीयता संबंधी चिंताओं के संबंध में अतीत में जांच का सामना करना पड़ा है. विकास में नई सुविधा को इन मुद्दों के समाधान के लिए एक कदम के रूप में देखा जा सकता है. हालांकि ईमेल वेरिफिकेशन सुविधा की सटीक रिलीज की तारीख की पुष्टि नहीं की गई है, व्हाट्सऐप चुनिंदा यूजर्स के साथ इस फीचर्स का टेस्टिंग कर रहा है.

Whatsapp Updates Whatsapp