scorecardresearch

WhatsApp Updates: WhatsApp ला रहा है 12 नए चैनल अपडेट, वेरिफाइड स्टेटस का मिलेगा फायदा, चेक करें डिटेल्स

WhatsApp Updates: लोगों को बेहतरीन सुविधा देने के लिए यह लोकप्रिय चैटिंग ऐप 12 नए अपडेट लाने पर विचार कर रहा है.

WhatsApp Updates: लोगों को बेहतरीन सुविधा देने के लिए यह लोकप्रिय चैटिंग ऐप 12 नए अपडेट लाने पर विचार कर रहा है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
WhatsApp-new-final-5

WhatsApp Updates: सभी फीचर्स को पूरी तरह से कब लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

WhatsApp Updates: लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप एक नए Channel फीचर पर काम कर रहा है. लोगों को बेहतरीन सुविधा देने के लिए WhatsApp 12 नए चैनल  अपडेट लाने पर विचार कर रहा है. कंपनी ने इन अपडेट्स पर काम करना शुरू कर दिया है. WaBetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा कंपनी कई अन्य फीचर्स के साथ नए अपडेट टैब पर काम कर रही है जो मिलकर चैट ऐप और इसके इंटरफेस को खास मेकओवर देंगे. हालांकि, सभी फीचर्स को पूरी तरह से कब लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

मैसेज ब्रॉडकास्ट का भी फीचर उपलब्ध

आने वाले कुछ समय सेWhatsApp लगातार नए अपडेट जारी कर रहा है. खबरों के मुताबिक, WhatsApp ऐसे फीचर्स पर भी काम कर रहा है जिसके तहत यूजर एक मैसेज को कई जगह ब्रॉडकास्ट कर सकते हैं. ये फीचर कई प्रकार के टूल के साथ आएगी, जिसमें बातचीत के लिए शानदार मैसेजिंग इंटरफ़ेस, हरे रंग के चेकमार्क आइकन के साथ एक वेरिफिकेशन प्रोसेस भी शामिल है. 

Advertisment

Redmi A2 सीरीज फोन 19 मई को होगा लॉन्च, बजट रेंज के हैंडसेट मिलेंगे तमाम खास फीचर्स

WhatsApp द्वारा किये जाने वाले मुख्य बदलाव 

  • इंटरफेस: WhatsApp अपडेट में यूजर फ्रेडली मैसेजिंग इंटरफ़ेस देखने को मिल सकता है.
  • वेरिफिकेशन स्टेटस: WhatsApp चैनलों को वेरीफाई करने के लिए एक हरे रंग का चेक मार्क देगा. हालांकि इसका प्रोसेस क्या होगा इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है.
  • म्यूट नोटिफिकेशन बटन: यूजर्स को सहूलियत देने के लिए WhatsApp ने चैनल हेडर के भीतर एक म्यूट नोटिफिकेशन बटन पेश किया है.
  • हैंडल: इंस्टाग्राम की तरह, हैंडल भी चैनलों में सपोर्टेड होंगे. 
  • शॉर्टकट: चैनल की जानकारी स्क्रीन को और अधिक यूजर्स के अनुकूल बनाने के लिए, ऐप तीन नए शॉर्टकट पेश कर सकता है. ये शॉर्टकट यूजर्स को दूसरों के साथ चैनल को आसानी से अनफॉलो, फॉरवर्ड और शेयर करने में सक्षम बनाएंगे.
Whatsapp Updates Whatsapp