/financial-express-hindi/media/post_banners/moLYleDVybhnmpf7NwAg.jpg)
व्हाट्सऐप (WhatsApp) डेस्कटॉप ऐप और वेब के लिए वॉयस या वीडियो कॉलिंग फीचर पर काम कर रहा है.
WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप (WhatsApp) डेस्कटॉप ऐप और वेब के लिए वॉयस या वीडियो कॉलिंग फीचर पर काम कर रहा है और यह जल्द उपलब्ध होने की उम्मीद है. फेसबुक के स्वामित्व वाला व्हाट्सऐप लंबे समय से अपने वेब यूजर्स के लिए कॉलिंग फीचर लाने की कोशिश कर रहा है. कई महीनों तक डेवलप करने के बाद अब यह फीचर जल्द आने वाला है. WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वॉयस और वीडियो कॉल का फीचर अब बीटा में उपलब्ध है. टेस्टिंग जारी है और यह उम्मीद है कि व्हाट्सऐप इसे सभी यूजर्स के लिए कुछ बदलाव करने से पहले इसमें कुछ बदलाव किया जाएगा.
व्हाट्सऐप पर कॉल के लिए साइन अप करने की जरूरत नहीं
एक बार टेस्टिंग पूरे हो जाने के बाद, व्हाट्सऐप वेब यूजर्स डेस्कटॉप के जरिए वीडियो और वॉयस कॉल कर सकेंगे. एक बार फीचर आ जाने के बाद, व्हाट्सऐप वेब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप्स जैसे जूम. गूगल मीट और माइक्रोसॉफ्ट टीम्स को कड़ी टक्कर देगा. ज्यादातर लोगों के व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने के साथ और दूसरे ऐप्स से अलग, व्हाट्सऐप में साइन अप करने की जरूरत नहीं होती है. इनकी वजह से व्हाट्सऐप के जरिए वीडियो कॉलिंग दूसरे प्लेटफॉर्म्स के मुकाबले ज्यादा लोकप्रिय हो सकती है.
PM-WANI से जॉब और एंटरप्रेन्योरशिप के 2 करोड़ से ज्यादा मौके! कनेक्टिविटी का सस्ता माध्यम भी मिलेगा
ऐसे करनी होगी कॉल
रिपोर्ट के मुताबिक, एक बार फीचर के लाइव होने के बाद, व्हाट्सऐप पर यूजर्स को वॉयस या वीडियो कॉल मिलने के बाद व्हाट्सऐप डेस्कटॉप पर एक अलग से विन्डो पॉप-अप होगी. कॉल करने के लिए, यूजर्स को चैट को ओपन करके टॉप दायीं तरफ पर वॉयस या वीडियो कॉल के ऑप्शन को चुनना होगा. यह जैसे मोबाइल ऐप के जरिए कॉल की जाती हैं, उसके लगभग समान हैं. व्हाट्सऐप वर्तमान में एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए ग्रुप कॉल में आठ मेंबर्स की इजाजत देता है.
लंबे समय से दुनिया भर के व्हाट्सऐप यूजर्स इस फीचर की मांग कर रहे थे. जहां इस फीचर को बीटा वर्जन में देखा गया है, यह अभी साफ नहीं है कि कंपनी कब इसकी शुरुआत का आधिकारिक ऐलान करेगी या इसका वर्तमान में स्टेटस क्या है.