scorecardresearch

WhatsApp में जल्द आएगा नया फीचर, स्टेटस पर शेयर कर सकेंगे वॉयस नोट

WABetainfo की रिपोर्ट बताती है कि यूजर्स अपने वॉयस नोट्स को अपने व्हाट्सएप स्टेटस के रूप में रिकॉर्ड और अपलोड कर सकेंगे.

WABetainfo की रिपोर्ट बताती है कि यूजर्स अपने वॉयस नोट्स को अपने व्हाट्सएप स्टेटस के रूप में रिकॉर्ड और अपलोड कर सकेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
WhatsApp will soon let you share Voice Notes as Status updates

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए फीचर्स लेकर आता रहता है.

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए फीचर्स लेकर आता रहता है. इसी कड़ी में अब कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक और नया फीचर पेश करने की तैयारी में है. इस फीचर के तहत अब यूजर्स अपने व्हाट्सएप स्टेटस में फोटो और वीडियो के साथ ही वॉयस नोट भी शेयर कर सकेंगे. 'वॉयस स्टेटस' के तहत अब यूजर्स ऑडियो नोट रिकॉर्ड करके इसे अपने स्टेटस टैब पर शेयर कर सकेंगे. यह उतना ही आसान होगा जितना कि चैट विंडो में अन्य व्हाट्सएप यूजर्स को वॉयस नोट्स भेजना होता है.

CUET UG 2022: कल से शुरू होगी देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा, इन अभ्यर्थियों का एग्जाम होगा अगले महीने

क्या कहा गया है रिपोर्ट में

Advertisment

WABetainfo की एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है. इस फीचर के आने वाले हफ्तों में जारी होने की उम्मीद है. रिपोर्ट बताती है कि यूजर्स अपने वॉयस नोट्स को अपने व्हाट्सएप स्टेटस के रूप में रिकॉर्ड और अपलोड कर सकेंगे. वे अपनी प्रोफ़ाइल में एक ऑडियो फ़ाइल भी जोड़ सकेंगे. रिपोर्ट में इस फीचर से जुड़ी जानकारी देने के लिए एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया गया है.

publive-image

Uber: उबर कैब अब बुकिंग के बाद नहीं होगी कैंसिल! ड्राइवर को पहले से दिख जाएगा फाइनल डेस्टिनेशन

कर सकेंगे प्राइवेसी सेटिंग

इमेज से पता चलता है कि स्टेटस पर वॉयस नोट्स जोड़ने के लिए एक डेडिकेटेड वॉयस बटन पॉप अप होगा. इस बटन के ज़रिए आप वॉयस स्टेटस पर स्विच कर सकेंगे और वॉयस नोट को रिकॉर्ड कर सकेंगे. आप चाहें तो इसके लिए प्राइवेसी सेटिंग कर सकते हैं. इसका मतलब है कि आपकी वॉयस अपडेट उन लोगों को दिखाई नहीं देगी, जिनके पास आपके रेगुलर स्टेटस अपडेट का एक्सेस नहीं है. ध्यान दें कि इस फीचर के लिए अभी कोई टाइमलाइन तय नहीं है और यह सबसे पहले बीटा यूजर्स के लिए आएगा.

(इनपुट-इंडियन एक्सप्रेस)

Technology News Whatsapp Updates Whatsapp