scorecardresearch

'वर्क फ्रॉम होम' के 10 सेफ्टी टिप्स, साइबर क्राइम का शिकार होने से बचने में मिलेगी मदद

Work From Home Safety Tips: इन टिप्स को फॉलो कर वर्क फ्रॉम होम में साइ​बर क्राइम का शिकार होने से बचा जा सकता है.

Work From Home Safety Tips: इन टिप्स को फॉलो कर वर्क फ्रॉम होम में साइ​बर क्राइम का शिकार होने से बचा जा सकता है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Budget 2021-22, Union Budget 2021

"There are discussions which I have heard there are plan to increase duties on cellphone, furniture and so on," Jain added. (Representative image)

Work From Home Safety Tips: कोरोना वायरस महामारी (covid-19 pandemic) के दौर में ज्यादातर सरकारी और निजी कर्मचारी अपने दफ्तर का काम घर से कर रहे हैं. लॉकडाउन के बाद भी अधिकतर निजी कंपनियों के कर्मचारियों के वर्क फ्रॉम होम को जारी रखा है. इस समय डिजिटल चैनल्स का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होने के चलते साइबर क्रिमिनल्स भी काफी सक्रिय हैं. ऐसे में सरकार ने साइबर क्राइम से बचने के लिए कुछ टिप्स बताए हैं. इन टिप्स को फॉलो कर वर्क फ्रॉम होम में साइ​बर क्राइम का शिकार होने से बचा जा सकता है. आइए ऐसी 10 टिप्स के बारे में जानते हैं.

इन टिप्स को करें फॉलो

  • सभी डिवाइसेज और ऑनलाइन अकाउंट्स के सभी डिफॉल्ट पासवर्ड बदल दें. इसके बाद मजबूत पासवर्ड रखें.
  • मीटिंग लिंक्स को सार्वजनिक तौर पर या सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर शेयर न करें.
  • वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और ऑफिस के कोलेबोरेटिव वर्क के लिए उन्हीं ऐप्स का इस्तेमाल करें जो भरोसेमंद हों या फिर आपके नियोक्ता मुहैया कराए हों.
  • सभी ऑपरेटिंग सिस्टम, एंटी वायरस और ऐप्लिकेशन्स के अपडेटेड वर्जन का इस्तेमाल करें.
  • किसी ओपन या फ्री वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल करने से बचें. अपने घर के वाई-फाई और एडमिन के डिफॉल्ट पासवर्ड बदल दें.
  • आपकी ईमेल आईडी पर आने वाले किसी भी फिशिंग ईमेल से बचें. इन ईमेल में भेजे जाने वाले लिंक मैलिशियस हो सकते हैं. इन पर क्लिक करने से पहले ध्यान से जांच लें.
Advertisment

Google पर अब कोविड-19 वैक्सीन से जुड़ी जानकारी पाना होगा आसान, आएगा नया सर्च फीचर

  • ऑफिस सिस्टम्स को एक्सेस करने के लिए सिक्योर नेटवर्क का इस्तेमाल करें.
  • जब तक बहुत ज्यादा जरूरत न हो रिमोट एक्सेस को डिसेबल रखें. अगर इसका इस्तेमाल करना हो तो प्रॉपर सिक्योरिटी के साथ करें.
  • वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं तो ऑफिस के काम और एंटरटेनमेंट के लिए एक ही डिवाइस का इस्तेमाल न करें.
  • जहां तक संभव हो अपनी कंपनी से मिले कंप्यूटर/लैपटॉप का ही इस्तेमाल करें और पर्सनल सिस्टम पर ऑफिस का काम करने से बचें.
Cyber Security Cyber Crime