scorecardresearch

Writesonic's Audiosonic: टेक्स्ट कंटेंट को आसानी से ऑडियो में बदलेगा ये AI आधारित टूल, आंखों से न देख पाने वालों को मिलेगी मदद

AI आधारित जेनरेटिव टूल आडियोसोनिक (Audiosonic) की मदद से किसी भी डिजिटल प्लेटफार्म पर लिखे टेक्स्ट को बड़े आसानी से ऑडियो में बदल सकते हैं.

AI आधारित जेनरेटिव टूल आडियोसोनिक (Audiosonic) की मदद से किसी भी डिजिटल प्लेटफार्म पर लिखे टेक्स्ट को बड़े आसानी से ऑडियो में बदल सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Audiosonic tool | Writosonic AI Based New Tool | Writosonic's AudioSonic

इस टूल से तैयार किये गए ऑडियो कंटेंट के लिए 20 से ज़्यादा अलग-अलग आवाज़ों में चुनने का विकल्प मिलता हैं.

Writesonic's Audiosonic: भारत की कंपनी राइटोसोनिक (Writesonic) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित एक नया टूल पेश किया हैं. AI कंपनी ने आडियोसोनिक (Audiosonic) नामक नया प्रोडक्ट लॉन्च किया हैं. राइटोसोनिक का यह लेटेस्ट प्रोडक्ट जेनरेटिव ऑडियो टूल का काम करता हैं. कंपनी के AI आधारित जेनरेटिव टूल आडियोसोनिक (Audiosonic) की मदद से आप अपने लिखित टेक्स्ट को बड़े आसानी से ऑडियो में बदल सकते हैं.

टेक्स्ट कंटेंट को ऑडियो में बदलने का मतलब यह है कि अब आप राइटोसोनिक के ज़रिये ख़ास ब्लॉग पोस्ट , विज्ञापन, ईमेल और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर टाइप टेक्स्ट का ऑडियो तैयार कर सकते हैं. किसी भी टेक्स्ट को राइटोसोनिक के आडियोसोनिक (Audiosonic) टूल के ज़रिये इंसानो जैसी आवाज़ में भी बदल सकते हैं.

Advertisment

Also Read: Google Pixel 8 and Pixel 8 pro: पिक्सेल 8 और पिक्सेल 8 प्रो 5 अक्टूबर को होंगे लॉन्च, देखने को मिलेगा Tensor G3 चिप, कैसा है कैमरा?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित ढेरों टूल दुनियाभर में जमकर इस्तेमाल हो रहे हैं. AI के ज़रिये कई दिनों की मेहनत वाला काफी कम दिनों में यहां तक कि चंद मिनटों या घंटो में हो जाता है. भारतीय कंपनियां भी इस दिशा पर खुद भी काम कर रही हैं. इसी क्रम में भारतीय कंपनी राइटोसोनिक (Writesonic) ने इस नए जेनरेटिव ऑडियो टूल आडियोसोनिक (Audiosonic) की पेशकश की है.

AI आधारित Audiosonic टूल की ये हैं खूबियां

Writesonic's Audiosonic
इस टूल में मल्टी -लैंग्वेज़ सपोर्ट भी दिया हैं.
  • यूज़र्स एक ही क्लिक से अपने लिखे हुए कंटेंट को आडियो फार्म में बदल सकते हैं.
  • इस टूल से तैयार किये गए ऑडियो कंटेंट के लिए 20 से ज़्यादा अलग-अलग आवाज़ों में चुनने का विकल्प मिलता हैं.
  • इस टूल में मल्टी -लैंग्वेज़ सपोर्ट भी दिया हैं.
  • इस टूल में फ्री ट्रायल के साथ 10 मिनट का फ्री ऑडियो जेनरेट करने यूज़र्स को विकल्प भी दिया गया हैं.

Also Read:Upcoming Smartphones: सितंबर में लॉन्च होंगे कई दमदार फोन, लिस्ट में iPhone 15, Honor 90, Moto G54 शामिल, क्या है इनके फीचर्स?

इ-लर्निंग को मिलेगा बढ़ावा

AI आधारित Audiosonic का टेक्स्ट-टू-साउंड (TTS) टूल ऑडियो को अलग-अलग तरह से इस्तेमाल करने का विकल्प देता हैं. इसके इस्तेमाल से उन लोगों की मदद भी की जा सकती है जिन्हे देखने और पढ़ने में दिक्कत भी होती हैं. इसी के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में यह टूल इ-लर्निंग को और भी बढ़ावा देगा क्योंकि यह डिजिटल डॉक्युमेंट्स के लिए ऑडियो का विकल्प देता हैं. ऑडियो बुक्स (Audio Books) रिकॉर्ड करने से लेकर IVR टूल्स तक इस टूल की मदद ली जा सकती हैं.

Writesonic के सीईओ समनयू गर्ग ने इस बारे में बताया, हमने हमेशा अपने यूज़र्स को AI की मदद से उनके काम आसान बनाने का मौका दिया हैं और इसी मिशन पर हम हमेशा से काम करते रहेंगे. Audiosonic की मदद से अब यूज़र्स कंटेंट को अब आवाज़ में बदलने की सुविधा प्रदान कर रहे हैं. और यह बेहद आसान हैं."

Technology News