/financial-express-hindi/media/post_banners/OiAor0wKKMuWipL6Mgm6.jpg)
स्मार्टफोन को कंपनी की वेबसाइट, एमआई होम व एमआई स्टूडियो के अलावा, फ्लिपकार्ट और खुदरा सहयोगियों के यहां से खरीद सकते हैं.
Xiaomi 11i HyperCharge 5G, Xiaomi 11i 5G India sale starts today: शाओमी के 5जी स्मार्टफोन 11आई हाइपरचार्ज और 11आई की बिक्री आज (12 जनवरी) भारत में आधिकारिक तौर पर शुरू हो गई है. ये दोनों स्मार्टफोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे जिन्हें पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था. ये दोनों ही स्मार्टफोन कंपनी की वेबसाइट, एमआई होम व एमआई स्टूडियो के अलावा, फ्लिपकार्ट और खुदरा सहयोगियों के यहां से खरीदे जा सकते हैं.
शाओमी के 11आई और 11आई हाइपरचार्ज में डिजाइन और खासियतों को लेकर बहुत समानता है, सिवाय बैटरी की क्षमता और फास्ट चार्जिंग के. शाओमी के 11आई हाइपरचार्ज मॉडल में 4500mAh की बैटरी है जो 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है जबकि 11आई में 5160mAh की बैटरी है जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.
Xiaomi 11i HyperCharge 5G और 11i 5G की कीमतें और ऑफर
- शाओमी के 11आई हाइपरचार्ज के 6GB/128GB की कीमत 26,999 रुपये से शुरू है जबकि 8GB/128GB वर्जन की कीमत 28,999 रुपये से शुरू है. वहीं शाओमी 11आई के 6GB/128GB की कीमत 24,999 रुपये से शुरू है जबकि 6GB/128GB वर्जन की 26,999 रुपये से.
- कंपनी लॉन्च ऑफर के तहत 1500 रुपये का इंट्रोडक्टरी डिस्काउंट दे रही है. एसबीआई कार्ड यूजर्स 2500 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक पा सकते हैं. वहीं रेडमी नोट के यूजर्स अतिरिक्त 4 हजार रुपये का डिस्काउंट एक्सचेंज पर हासिल कर सकते हैं यानी करीब 8 हजार रुपये तक का डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है.
दोनों स्मार्टफोन की खासियतें
- शाओमी के दोनों ही स्मार्टफोन 11आई और 11आई हाइपरचार्ज में 6.67 इंच का 1080p वाला एमोलेड डिस्प्ले है और इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. इसके अलावा इसमें होल पंच कट-आउट है.
- दोनों ही स्मार्टफोन में अधिकतम 8जीबी की रैम और 128 जीबी की यूएफएस 2.2 स्टोरेज है.
- ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इनमें एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 12.5 का अगला वर्जन है.
- शाओमी के 11आई हाइपरचार्ज मॉडल में 4500mAh की बैटरी है जो 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है जबकि 11आई में 5160mAh की बैटरी है जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.
- दोनों ही स्मार्टफोन में एक्स-एक्सिस लिनियर मोटर, वाई-फाई-6, ब्लूटूथ 5.2, 3.5 मिमी हेडफोन जैक, डुएल स्पीकर, आईपी53-रेटिंग और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है.
- दोनों ही स्मार्टफोन में रीयर में ट्रिपल कैमरा है जिसमें 108 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है. फ्रंट की बात करें तो इनमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा है.