New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/pyFp8HCpp6MsBVwneEHO.jpg)
Xiaomi 28 दिसंबर को चीन में अपना अगला फ्लैगशिप फोन लाइन-अप Xiaomi 12 सीरीज लॉन्च करने जा रही है. (फोटो-इंडियन एक्सप्रेस)
Xiaomi 28 दिसंबर को चीन में अपना अगला फ्लैगशिप फोन लाइन-अप Xiaomi 12 सीरीज लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने आज मंगलवार को इसकी घोषणा की. इसके अलावा, चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर फाउंडर Lei Jun समेत Xiaomi के शीर्ष अधिकारियों ने इस संबंध में कई अलग-अलग पोस्ट किए हैं, जिनसे पता चलता है कि इस दौरान कंपनी के कम से कम तीन मॉडल लॉन्च किए जाएंगे, जिनमें Xiaomi 12, Xiaomi 12X और Xiaomi 12 Pro शामिल हैं. इसके अलावा, Xiaomi 12 Ultra के कुछ समय बाद साल 2022 में आने की उम्मीद है.
Xiaomi 12 सीरीज़ में हो सकती है ये खूबियां
Advertisment
- खास बात यह है कि कंपनी Xiaomi 12 और Xiaomi 12 Pro को क्वालकॉम के ब्रांड-न्यू स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च करने जा रही है. वहीं, Xiaomi 12X मॉडल को स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
- इसके अलावा, खबरों के मुताबिक Xiaomi 12 Pro में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हो सकता है.
- इन स्मार्टफोन्स की खूबियों में सॉफ्टवेयर को लेकर नए अपडेट देखने को मिल सकते हैं. तीनों स्मार्टफोन्स के Android 12 पर आधारित Xiaomi के MIUI 13 के साथ आने की उम्मीद है.
- कुछ समय पहले, Xiaomi ने चीन में Xiaomi 11T सीरीज़ लॉन्च की थी, जिसमें दो मॉडल 11T और 11T Pro थे.
- फिलहाल इस बारे में कोई अपडेट नहीं है कि इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा. हालांकि जानकारों की मानें तो इसे कुछ समय में भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जा सकता है.
- Xiaomi India के एमडी मनु जैन ने फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन को बताया है कि कि कंपनी भारत में पहले से कहीं अधिक प्रीमियम Xiaomi-ब्रांडेड फोन लॉन्च कर सकती है. जैन ने कहा था, "आप देखेंगे कि हम ज्यादा से ज्यादा अग्रेसिव होते जा रहे हैं और फ्लेगशिप साइड पर फोकस कर रहे हैं."