scorecardresearch

Xiaomi 14 सीरीज 7 मार्च को भारत में होगा लॉन्च, नए फोन का इस दिन होगा ग्लोबल डेब्यू

Xiaomi 14 series: श्याओमी 25 फरवरी को होने वाले इवेंट में Xiaomi 14 सीरीज का ग्लोबल डेब्यू करेगा. भारत में 7 मार्च को Xiaomi 14 सीरीज लॉन्च होगा.

Xiaomi 14 series: श्याओमी 25 फरवरी को होने वाले इवेंट में Xiaomi 14 सीरीज का ग्लोबल डेब्यू करेगा. भारत में 7 मार्च को Xiaomi 14 सीरीज लॉन्च होगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Xiaomi 14 Launch date

श्याओमी ने पिछले साल देश में  Xiaomi 13 प्रो और  Xiaomi 12 प्रो लॉन्च किए थे.

Xiaomi 14 series phone to launch on March 7 in India: श्याओमी (Xiaomi) इस साल कुछ अलग करने की कोशिश कर रही है. प्रो या अल्ट्रा के बाद अब स्मार्टफोन निर्माता ने भारत में Xiaomi 14 सीरीज को लॉन्च करने का फैसला किया है. पिछले साल कंपनी ने देश में Xiaomi 13 प्रो और Xiaomi 12 प्रो लॉन्च किए थे. अपकमिंग फोन के आने की चर्चाएं लेकर लंबे समय से चल रही हैं. अभी तक कंपनी की ओर से स्पष्ट नहीं किया गया है कि अपकमिंग फोन के साथ Xiaomi 14 Pro और Xiaomi 14 Ultra आएगा या नहीं लेकिन अगले महीने 7 मार्च 2024 को Xiaomi 14 सीरीज भारत में लॉन्च होने वाला है.

भारत लॉन्च से पहले होगा फोन का ग्लोबल डेब्यू

शाओमी अपने Xiaomi 14 सीरीज का ग्लोबल डेब्यू 25 फरवरी को होने वाले इवेंट में  करेगी. बता दें कि पिछले साल से ही फोन निर्माता कंपनी के घरेलु बाजार यानी चीन में Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro फोन चल रहे हैं. इस साल 22 फरवरी से Xiaomi 14 Ultra फोन भी चीन में आ जाएगा. उम्मीद है कि Xiaomi 14 सीरीज में से सिर्फ एक फोन ही शुरुआत में भारत आएगा. लॉन्च के टीज़र से ऐसी संभावना जताई जा रही हैं.

Advertisment

एक अच्छी बात ये है कि Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro फोन अधिकांश मामलों में एक जैसे हैं. हालांकि Xiaomi 14 फोन छोटा है और इसमें एक छोटी स्क्रीन और धीमी चार्जिंग के साथ कम कैपेसिटी की बैटरी लगी है. दूसरा बड़ा अंतर ये है कि Xiaomi 14 में प्राइमरी कैमरे के लिए Xiaomi 14 Pro की तुलना में थोड़ा कम पावरफुल लेंस (सेंसर) का इस्तेमाल किया गया होगा.

Xiaomi 14 launch: फोन मिलेंगे ये फीचर्स

Xiaomi 14 फोन की डिस्प्ले साइज 6.36 इंच होगी. LTPO OLED डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1.5K और रिफ्रेश रेट 120Hz तक होगा. स्क्रीन के ब्राइटनेस को अधिकतम 3,000 निट्स तक घटाया बढ़ाया जा सकेगा. श्याओमी की ओर से बताया गया कि अपकमिंग फोन में Dolby Vision का सपोर्ट होगा. बेहतर परफार्मेंस के लिए Xiaomi 14 फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट मिलेगा. नया फोन Android 14 पर आधारित HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा. इसमें 4,610mAh कैपेसिटी की बैटरी लगी होगी जिसे चार्ज करने के लिए 90W फॉस्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा. साथ ही इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा. फोटोग्राफी के लिहाज से बात करें तो अपकमिंग फोन थ्री रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा.जिसमेंऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन तकनीक वाला 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP टेलीफोटो (3.2x) और 50MP का अल्ट्रावाइट लेंस शामिल होंगे. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा लगा मिलेगा.

Xiaomi