scorecardresearch

Xiaomi से अलग हुआ POCO, बनेगा अलग ब्रांड

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi ने शुक्रवार के कहा कि वह POCO को एक अलग ब्रांड बनाने जा रही है.

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi ने शुक्रवार के कहा कि वह POCO को एक अलग ब्रांड बनाने जा रही है.

author-image
PTI
New Update
Xiaomi india makes POCO separate brand will work independently

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi ने शुक्रवार के कहा कि वह POCO को एक अलग ब्रांड बनाने जा रही है.

Xiaomi india makes POCO separate brand will work independently स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi ने शुक्रवार के कहा कि वह POCO को एक अलग ब्रांड बनाने जा रही है.

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi ने शुक्रवार के कहा कि वह POCO को एक अलग ब्रांड बनाने जा रही है. कंपनी ने बयान में कहा कि इस रिस्ट्रक्चरिंग के बाद POCO उससे अलग स्वतंत्र तौर पर अपनी टीम और बाजार की रणनीति के साथ काम करेगी. इसके साथ बयान में बताया गया है कि POCO साल 2018 में Xiaomi के सब-ब्रांड के तौर पर शुरू हुआ था. तब इसके पास बेहद छोटी टीम थी. बयान के मुताबिक, इसका पहला स्मार्टफोन POCO F1 बेहद कामयाब रहा और यह अभी भी बहुत लोकप्रिय स्मार्टफोन है.

POCO ने कम समय में अपनी पहचान बनाई

Advertisment

Xiaomi के वाइस प्रेसिडेंट और इंडिया मैनेजिंग डायरेक्टर मनु जैन ने कहा है कि POCO ने बहुत कम समय में अपनी पहचान बना ली है. इसके आगे उन्होंने कहा कि ये सही समय है कि POCO को एक अलग कंपनी के तौर पर काम करने दिया जाए, यही वजह है कि वे POCO के एक स्वतंत्र ब्रांड के तौर पर आने को लेकर उत्सुक हैं.

Xiaomi सितंबर 2019 तिमाही में स्मार्टफोन शिपमेंट कैटेगरी में 27.1 फीसदी के साथ सबसे आगे रही है, जिसके बाद सैमसंग (18.9 फीसदी), वीवो (15.2 फीसदी), रियलमी (14.3 फीसदी) और फिर ओप्पो (11.8 फीसदी) के साथ है.

Flipkart Republic Day Sale 2020: इलेक्ट्रॉनिक्स पर 80% तक छूट; कपड़ों और स्मार्टफोन्स पर भी भारी डिस्काउंट

Xiaomi