/financial-express-hindi/media/post_banners/6p03kdYfIRQJ3EINeLz2.jpg)
Mi 10 Ultra कंपनी की ओर से प्रीमियम स्मार्टफोन है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/vterHR1tcrFG3LDy7CVa.jpg)
Xiaomi ने अपनी Mi 10 सीरीज में एक नया फोन जोड़ा है. मंगलवार को चीन में कंपनी की स्मार्टफोन कोराबार में 10वीं सालगिरह के मौके पर Mi 10 Ultra पेश किया गया. Mi 10 Ultra कंपनी की ओर से प्रीमियम स्मार्टफोन है जो 120W चार्जिंग क्षमता, 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ आता है. अभी कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि इसे भारतीय बाजार में कब लाया जाएगा. Mi 10 सीरीज में चार फोन शामिल हैं- Mi 10 Ultra, Mi 10, Mi 10 Pro और Mi 10 Lite. इनमें से अभी Mi 10 ही भारत में उपलब्ध है.
कीमत
Mi 10 Ultra को 5,299 युआन की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है जो लगभग 57,000 रुपये होगा. यह फोन के बेस मॉडल के लिए है जो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. फोन के तीन दूसरे वेरिएंट- 8GB रैम, 256GB स्टोरेज 5,599 युआन, 12GB रैम, 256GB स्टोरेज 5,999 युआन और 16GB रैम, 512GB स्टोरेज 6,999 युआन कीमत के साथ आएंगे.
स्पेसिफिकेशन्स
स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. Mi 10 के समानफोन में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर है. स्मार्टफोन में 16GB तक की रैम और 512GB तक का स्टोरेज दिया गया है. फोन में MIUI 12 मौजूद है जो एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड है. इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 120W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. कंपनी का दावा है कि फोन को केवल 23 मिनट में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है. इसके अलावा 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है जिससे फोन केवल 40 मिनट में पूरा चार्ज हो सकेगा.
Mi 10 Ultra 10W तक की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.
कैमरा
फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 12 मेगापिक्सल का पोर्टरेट सेंसर, एक टेलिफोटो लेंस 120X अल्ट्रा जूम सपोर्ट के साथ दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.