/financial-express-hindi/media/post_banners/ngfwnOMreiIPYMYGZjTw.jpg)
Xiaomi ने अपने वायरलेस इयरबड Mi True Wireless Earphones 2 Basic को लॉन्च किया है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/wEue187BTEIVrHl5nhsf.jpg)
Xiaomi ने अपने वायरलेस इयरबड Mi True Wireless Earphones 2 Basic को लॉन्च किया है. यह लेटेस्ट इयरबड मौजूदा Mi True Wireless Earphones 2 का किफायती वेरिएंट हैं जिन्हें भारत में मई में लॉन्च किया गया था. Mi True Wireless Earphones 2 Basic इन-इयर डिटेक्शन के साथ आते हैं. इनमें टच कंट्रोल भी दिया गया है जिससे आप एक टैप से म्यूजिक को कंट्रोल या वॉयस कॉल को उठा सकते हैं. इसके साथ कंपनी का दावा है कि ये वायरलेस इयरबड 20 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आते हैं.
कीमत
इनकी कीमत को 39.99 यूरो (लगभग 3,400 रुपये) रखा गया है. हालांकि, इयरबड को शुरुआत में 29.99 यूरो (लगभग 2,600 रुपये) की कीमत में सीमित समय के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. कंपनी इसे पहले आने वाले दिनों में यूरोपीय बाजार में उतारेगी. इसका भारतीय लॉन्च भी इस साल में किए डाने की उम्मीद है.
स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इसमें 14.2mm के ड्राइवर्स हैं. इनमें ऑटो-पेयर और ऑटो कनेक्ट का फीचर भी मौजूद है. इसके अलावा आपको यूएसबी टाइप सी पोर्ट का चार्जिंग केस भी मिलेगा. Mi True Wireless Earphones 2 Basic दो माइक्रोफोन्स के साथ आता है. इन इयर डिटेक्शन के लिए सेंसर भी मौजूद हैं. इसका मतलब है कि इयरबड हटाने पर ऑडियो खुद से रूक जाती है. इसके अलावा टच कंट्रोल के लिए भी सपोर्ट दिया गया है.
कंपनी का दावा है कि इयरबड में एक बार चार्ज करने पर पांच घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, साथ में केस की मदद से बैटरी लाइफ 20 घंटे तक बढ़ जाती है. यह डिवाइस एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के साथ काम करता है.
Mi TV Stick भी लॉन्च
इसके अलावा कंपनी ने Mi TV Stick को भी लॉन्च किया है. अमेजन फायर टीवी स्टिक की तरह Mi टीवी स्टिक पोर्टेबल स्ट्रीमिंग डिवाइस है जो टेलिविजन से HDMI पोर्ट के जरिए कनेक्ट होता है. यूजर्स Mi टीवी स्टिक के साथ नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, डिजनी होटस्टार प्लस आदि के मूवी और शो को स्ट्रीम भी कर सकते हैं. यह बिल्ट इन गूगल असिस्टेंट और क्रोमकास्ट के साथ आता है. कइसके अलावा ब्लूटूथ रिमोट कंट्रोल भी मिलता है. इसकी वैश्विक कीमत को 39.99 यूरो (लगभग 3,400 रुपये) रखा गया है.