/financial-express-hindi/media/post_banners/gLwTz1TXDh0vRyyGPvEl.jpg)
Xiaomi ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi 9 को लॉन्च किया है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/Vi5vdmTz7sDqZcWBwaui.jpg)
Xiaomi ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi 9 को लॉन्च किया है. फोन में मीडियाटेक हेलियो G80 SoC प्रोसेसर और 5,020mAh बैटरी है. स्मार्टफोन में बैक पर क्वॉड कैमरा सेटअप है. फोन में वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच है जिसमें सेल्फी कैमरा और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. कंपनी ने अभी यह नहीं बताया कि भारत में यह कब आएगा लेकिन इसके जल्द आने की उम्मीद की जा सकती है.
कीमत
Redmi 9 को अभी स्पेन में उपलब्ध कराया गया है और इसकी कीमत 149 यूरो (लगभग 12,800 रुपये) रखी गई है. यह 3GB रैम+32GB स्टोरेज ऑप्शन के लिए है. इसके अलावा 4GB रैम + 64GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 179 यूरो (लगभग 15,300 रुपये) है. रेडमी फोन के लिए प्री-ऑर्डर 15 जून से शुरू होगा. फोन की बिक्री स्पेन में ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेलर्स दोनों के जरिए की जाएगी. इसमें Mi.com, Mi स्टोर्स, अमेजन आदि शामिल हैं. फोन कार्बन ग्रे, सनसेट पर्पल और ऑशियन ग्रीन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा.
कैमरा
Redmi 9 में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ है. इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ मौजूद है. फोन में 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर f/2.4 अपर्चर के साथ और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है. स्मार्टफोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ दिया गया है.
Twitter का नया फीचर, अब Facebook की तरह ऐड कर सकेंगे स्टोरी; जानें कैसे करें इस्तेमाल
स्पेसिफिकेशन्स
यह एक डुअल सिम (नैनो) फोन है और इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले वॉटरनॉच स्टाइल नॉच, 19.5:9 अस्पेक्ट रेश्यो के साथ मौजूद है. इसके साथ कॉर्निंग ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है. फोन में 2GHz मीडिया टेक हेलियो G80 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है. फोन में 4GB की रैम दी गई है. इसके अलावा 64GB तक का स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से आगे बढ़ाया जा सकता है.
इसके अलावा फोन 5,020mAh की बैटरी के साथ आता है जो 18W क्विक चार्ज 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. Redmi 9 में AI फेस अनलॉक रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाईफाई 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ v5, वाईफाई डायरेक्ट, FM Radio, NFC, GPS, AGPS, 3.5mm ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है.