/financial-express-hindi/media/post_banners/CfKAUEWuGG5Upje79X2T.jpg)
भारतीय बाजार में Mi 11 सीरीज का मुकाबला वनप्लस, सैमसंग और एप्पल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन से होगा.
Xiaomi mi 11 launch in Hindi: Xiaomi ने सोमवार को Mi 11 को ग्लोबली लॉन्च किया है. Mi के फ्लैगशिप फोन को पिछले साल दिसंबर के आखिर में चीन में पेश किया गया था. फोन के मेन फीचर्स में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 888 SoC प्रोसेसर के साथ होल पंच डिजाइन है. इसके साथ फोन में 256GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है.
Mi 11: कीमत
Mi 11 की कीमत 749 यूरो (करीब 65,800 रुपये) इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. जबकि, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 799 यूरो (करीब 70,100 रुपये) है. फोन व्हाइट, ब्लू और मिडनाइट ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
Mi 11: कैमरा
Xiaomi Mi 11 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का f/1.85 लेंस के साथ शामिल है. इसके साथ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.4 मैक्रो लेंस के साथ दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए Mi 11 में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.
Mi 11: स्पेसिफिकेशन्स
Mi 11 डुअल सिम (नैनो) फोन है, जिसमें 6.81 इंच का 2K WQHD+ AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz तक के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. स्मार्टफोन में क्वॉलकम का नया स्नैपड्रैगन 888 SoC प्रोसेसर मौजूद है. इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. इसके साथ कॉर्निंग ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन है. फोन में एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ MIUI 12 है. फोन में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 888 SoC प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 8GB तक की रैम और 256GB तक का स्टोरेज मौजूद है.
Mi 11 में कनेक्टिविटी के 5G (Sub-6 GHz नेटवर्क्स), Wi-Fi 6E, 4G LTE, Infrared (IR), Bluetooth 5.2, NFC, और अन्य विकल्प मिलेंगे. फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है, जो हर्ट रेट मॉनिटर की तरह भी काम करता है.
फोन की बैटरी 4,600mAh की है जो Mi TurboCharge 55W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है.