scorecardresearch

Xiaomi Mi 11 Vs Mi 10: नए फोन में क्या बदला ? देखें कीमत, फीचर्स और कैमरा की डिटेल

Mi 11 Vs Mi 10: आइए Mi 11 की Mi 10 से तुलना करके देखते हैं कि दोनों फोन्स में क्या अंतर है.

Mi 11 Vs Mi 10: आइए Mi 11 की Mi 10 से तुलना करके देखते हैं कि दोनों फोन्स में क्या अंतर है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Xiaomi Mi 11 Vs Mi 10 price specifications camera features comparison

Mi 11 Vs Mi 10: आइए Mi 11 की Mi 10 से तुलना करके देखते हैं कि दोनों फोन्स में क्या अंतर है.

Xiaomi Mi 11 Vs Mi 10: Xiaomi ने अपने लेटेस्ट Mi 11 स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इसमें क्वॉलकम का स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मिलेगा. जहां इसके ग्लोबल लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है, वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे जनवरी के आखिर या फरवरी की शुरुआत में उतारा जा सकता है. कंपनी के Mi 11 सीरीज को भारत में लाने की भी उम्मीद है. इसका मुकाबला वनप्लस, सैमसंग और एप्पल के फोन से रहेगा. इसमें पहले के फोन के मुकाबले नया डिजाइन और बेहतर स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं. आइए Mi 11 की Mi 10 से तुलना करके देखते हैं कि दोनों फोन्स में क्या अंतर है.

कीमत

Xiaomi Mi 11 की कीमत 3,999 युआन है, जो लगभग 45,000 रुपये है. Mi 11 की भारतीय बाजार में कीमत करीब 55,000 रुपये रहने की उम्मीद है. यह कीमत चीन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,299 युआन (करीब 48,300 रु) और 12GB रैम, 256GB स्टेरेज मॉडल की कीमत 4,699 युआन (करीब 52,800 रुपये) है.

Advertisment

Mi 10 की वर्तमान में भारत में कीमत 44,999 रुपये 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. फोन के 256GB ऑप्शन को 49,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

कैमरा

Mi 11 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा f/1.85 लेंस के साथ शामिल है. इसके साथ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.4 मैक्रो लेंस के साथ दिया गया है.

फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर दिया गया है. इसके अलावा 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस f/2.4 अपर्चर के साथ है. फोन में दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे f/2.4 लेंस के साथ मौजूद है.

सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए दोनों फोन्स में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.

2020: कोरोना काल में बढ़ी इन 4 गैजेट्स की डिमांड, हेडफोन से लेकर वैबकेम हैं शामिल

स्पेसिफिकेशन्स

Mi 11 में 6.81 इंच का 2K WQHD AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz तक के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. स्मार्टफोन में क्वॉलकम का नया स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मौजूद है.इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. फोन की बैटरी 4,600mAh की है जो Mi TurboCharge 55W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Mi 10 5G में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस 3D कर्व्ड E3 AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. इसके साथ स्मार्टफोन में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर है. फोन में 128GB और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन है, जिसे नहीं बढ़ाया जा सकता है. फोन में 4,780mAh की बैटरी दी गई है. बैटरी 30W फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. स्मार्टफोन में एक इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है.

Xiaomi