/financial-express-hindi/media/post_banners/qTk1hiRIqnehw909FBCk.webp)
200MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ Xiaomi 12T सीरीज के बेस वेरिएंट की कीमत 48 हजार रुपये तय की गई है.
शाओमी ने अपनी प्रीमियम 12T स्मार्टफोन्स सीरीज जारी की है. कंपनी मे इस सीरीज के Xiaomi 12T और Xiaomi 12T Pro नाम के दो स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है. कंपनी ने अपने ये दोनों फोनों Xiaomi 12T, Xiaomi 12T Pro को ग्लोबल मार्केट में उतारा है. 13 अक्टूबर से इन दोनों फोन्स की कंपनी के आधिकारिक चैनल्स के जरिए बिक्री शुरू हो जाएगी. भारतीय यूजर्स को इस फोन के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा. माना जा रहा है कंपनी इन स्मार्टफोन्स को जल्द ही भारत की मार्केट में भी उतारेगी.
अब 2000 रु तक UPI पेमेंट्स होगी फ्री, NPCI ने जारी किया नोटिफिकेशन
यूरोप मार्केट में उतारी गई Xiaomi 12T सीरीज के बेस वेरिएंट की कीमत 599 यूरो यानी भारतीय करेंसी में करीब 48 हजार रुपये से शुरू हो रही है. बेस वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. Xiaomi 12T Pro की कीमत 749 यूरो भारतीय करेंसी में लगभग 60,500 रुपये है. ये दोनों स्मार्टफोन्स ब्लैक, ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं.
Xiaomi12T और Xiaomi 12T Pro डिजाइन में लगभग एक जैसे हैं. हालांकि स्पेसिफिकेशन्स में थोड़ा सा अंतर है. Xiaomi 12T में MediaTek Dimensity 8100-Ultra चिपसेट दिया गया है, जबकि प्रो वैरिएंट में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है. ये फोन्स एंड्रॉयड-12 बेस्ड MIUI 13 पर काम करते हैं. Xiaomi 12T और Xiaomi 12T Pro में 6.7 इंच की स्क्रीन 2712x1220 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ दी गई है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है और ये कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है.
Lending Scams: गैरकानूनी लोन ऐप से रहें अलर्ट, अपनाएं ये स्मार्ट टिप्स
कंपनी Xiaomi 12T और Xiaomi 12T Pro में 5,000mAh की बैटरी दे रही है, जो 120W हाइपरचार्ज को सपोर्ट करती है. दोनों फोन में IR ब्लास्टर, स्टीरियो स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट भी दिया गया है. डिवाइस आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 12 ओएस पर बूट होता है. कनेक्टिविटी के लिए दोनों फोन में 5जी, वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.2 सपोर्ट, एनएफसी और जीपीएस सपोर्ट दिया गया है.
Xiaomi 12T Pro के ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 200-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है. जबकि 12T का प्राइमरी कैमरा 108-मेगापिक्सल का है. दोनों के फ्रंट में 20-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.