/financial-express-hindi/media/post_banners/cqpGTg1nQsalP4WNrn7W.jpg)
Xiaomi का नया Redmi 11 Prime 5G फोन 6 सितंबर 2022 को लॉन्च होगा.
Redmi 11 Prime 5G: Xiaomi का नया Redmi 11 Prime 5G फोन 6 सितंबर 2022 को लॉन्च होगा. यह स्मार्टफोन पहले लॉन्च हो चुके Redmi 10 Prime 5G फोन का सक्सेसर होगा. सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर के जरिए कंपनी ने इस फोन के लॉन्च होने की जानकारी दी है. उम्मीद की जा रही है कि भारत में इस फोन की कीमत बजट फ्रेंडली होगी. कंपनी इस फोन को दो रंगों में पेश कर सकती है.
Redmi 11 Prime 5G स्पेसिफिकेशन
Redmi 11 Prime 5G फोन का डिस्प्ले 6.58-inch लंबा, रिज़ल्यूशन Full HD+ screen, टाइप IPS LCD के साथ रिफ्रेश रेट 90Hz बताया जा रहा है. स्क्रीन को बड़ा व अनोखा लुक देने और बिल्कुल किसी बुलबुले की तरह कैमरे के हिस्से को अलग दिखाने के लिए फोन में ट्रेंडी वाटरड्रॉप नॉच टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा. Redmi 11 Prime 5G फोन में MediaTek Dimensity 700 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है. इस फोन का कैमरा सेटअप डुअल होगा. जिसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा लगा होगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 5 MP का फ्रंट कैमरा लगा होगा. डुअल सेटअप रियर कैमरे वाले इस फोन में LED Flash के साथ आएगा.
मिलेगी 5 हजार mAh की बैटरी
डुअल सिम वाले इस फोन में 5G connectivity सपोर्ट होगा. अगले महीने में लॉन्च होने वाले इस फोन की बैटरी 5,000 mAh की होगी. जिसे चार्ज करने के लिए 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा. नया बजट Redmi 11 Prime 5G फोन Android 12 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम काम करेगा. बताया जा रहा है कि बेहतर एक्सेसिबिलिटी के लिए इस फोन को MIUI 13 के साथ डिजाइन किया गया है. टिप्स्टर Yogesh Brar के अनुसार Redmi 11 Prime 5G कंपनी के Redmi Note 11E का रिब्रांडेट वर्जन है जिसे चीन की मोबाइल बनाने वाली इस कंपनी अपने देश में इस साल मार्च में लॉन्च कर चुकी थी.