scorecardresearch

Redmi ने उतारा धमाकेदार 5G स्मार्टफोन, मिलेंगे 6 कैमरे; जानें इसकी पूरी डिटेल

डिजाइन और लुक्स के मामले में यह फोन काफी हद तक पिछले साल लॉन्च हुए Redmi K30 5G स्मार्टफोन जैसा है.

डिजाइन और लुक्स के मामले में यह फोन काफी हद तक पिछले साल लॉन्च हुए Redmi K30 5G स्मार्टफोन जैसा है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Xiaomi Redmi K30i 5G smartphone launched with 48 MP quad camera setup and dual front camera, Snapdragon 765G chipset

Xiaomi Redmi K30i 5G smartphone launched with 48 MP quad camera setup and dual front camera, Snapdragon 765G chipset

इसे अभी चीन में उतारा गया है और यह अभी वहीं उपलब्ध होगा.शाओमी के ब्रांड रेडमी ने अपना नया Redmi K30i 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इसे अभी चीन में उतारा गया है और यह अभी वहीं उपलब्ध होगा. इसकी कीमत 1999 युआन है, जो भारतीय करेंसी में लगभग 21300 रुपये होती है. डिजाइन और लुक्स के मामले में यह फोन काफी हद तक पिछले साल लॉन्च हुए Redmi K30 5G स्मार्टफोन जैसा है. इसकी खासियतों में से एक है कि यह 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. यह फोन रेड, ब्लू, पर्पल और व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा.

स्पेसिफिकेशंस

Advertisment
  • Snapdragon 765G चिपसेट
  • 6 GB/128 GB स्टोरेज
  • 4500 mAh बैटरी
  • MIUI 11 के साथ एंड्रॉयड 10
  • साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर
  • 6.67-inch FHD+ IPS डिस्प्ले, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो
  • पिल शेप्ड नॉच
  • रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप. f/1.79 अपर्चर के साथ 48 MP का मेन कैमरा+ 8 MP अल्ट्रावाइड शूटर+ 5 MP सुपर मैक्रो स्नैपर+ 2 MP डेप्थ सेंसर
  • फ्रंट में दो सेल्फी कैमरे. 20 MP मेन+ 2 MP डेप्थ सेंसर

Jio Vs Vodafone Idea Vs Airtel: इन प्लान में मिलेगा रोजाना 3GB डेटा, वर्क फ्रॉम होम के लिए रहेंगे बेस्ट

भारत में कोई 5G Redmi K30 मॉडल नहीं

शाओमी ने भारत में अभी तक कोई भी 5G Redmi K30 मॉडल नहीं उतारा है. भारत में शाओमी के 5जी स्मार्टफोन्स में केवल Mi 10 है. 26 मई को कंपनी Redmi 10X series के रूप में एक नई स्मार्टफोन सीरीज अनवील करने जा रही है.

Xiaomi