/financial-express-hindi/media/post_banners/xFX2Rm2533JTqTuRMpcI.jpg)
हैंडसेट निर्माता कंपनी Xiaomi 28 अक्टूबर को यानी कुछ दिनों बाद ही Redmi Note 11 सीरीज को लॉन्च करने जा रही है.
Redmi Note 11 Pro : हैंडसेट निर्माता कंपनी Xiaomi 28 अक्टूबर को यानी कुछ दिनों बाद ही Redmi Note 11 सीरीज को लॉन्च करने जा रही है. इस स्मार्टफोन सीरीज के साथ ही कंपनी Redmi Watch 2 को भी लॉन्च करेगी. Redmi Note 11 सीरीज के पोस्टर डिज़ाइन में यह जानकारी सामने आई है. जानकारी के अनुसार Redmi Watch 2 में एक बड़ा AMOLED डिस्प्ले होगा. Redmi के जनरल मैनेजर Lu Weibing के अनुसार Redmi Note 11 सीरीज में Redmi Note 11 Pro मॉडल होगा. इसके अलावा इसमें और भी मॉडल्स हैं.
Weibing ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Weibo में Redmi Watch 2 और Redmi Note 11 Pro के 8GB + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के बारे में एक लिस्टिंग को रिपोस्ट किया है. Redmi Note 11 Pro+ वेरिएंट के बारे में भी इसी तरह का रिपोस्ट किया गया था. इससे यह पता चलता है कि Redmi Note 11 लाइनअप में कम से कम दो प्रो मॉडल शामिल होंगे.
Elon Musk ने Apple के 1900 रुपये के पोलिशिंग क्लोथ का उड़ाया मजाक, जानिए क्या है पूरा मामला
स्मार्टफोन की खासियत और कीमत
- Weibing ने कई टीज़र पोस्टर भी साझा किए हैं, जिनसे पता चलता है कि इस नए स्मार्टफोन में ब्लूटूथ v5.2, मल्टी-फंक्शन एनएफसी और वाई-फाई 6 का सपोर्ट होगा. Xiaomi के CEO Lei Jun के एक पोस्ट के अनुसार Redmi Note 11 सीरीज में 3.5mm ऑडियो जैक भी होगा.
- कंपनी ने फोन के साथ मिलने वाली फास्ट चार्जिंग को लेकर कंफर्म कर दिया है. कहा जा रहा है कि इस फोन में 120 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा.
- Jun के इस टीज़र पोस्टर में फोन के ऊपरी हिस्से, ऑडियो जैक, माइक और जेबीएल-ट्यून स्पीकर ग्रिल को दिखाया गया है. यह फोन मैट ग्रे फिनिश और ब्लैक कलर कैमरा मॉड्यूल में उपलब्ध होगा.
- पिछले लीक से यह पता चलता है कि Xiaomi Redmi Note 11 की कीमत लगभग 14,000 रुपये होगी. Redmi Note 11 Pro की कीमत लगभग 18,700 रुपये से शुरू हो सकती है, जबकि Redmi Note 11 Pro+ की कीमत लगभग 25,700 रुपये हो सकती है.
- Redmi Note 11 स्मार्टफोन में MediaTek डाइमेंशन 810 SoC प्रोसेसर होगा, वहीं Redmi Note 11 Pro फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 920 SoC प्रोसेसर से लैस होगा. इसके अलावा, Redmi Note 11 Pro+ में मीडियाटेक डाइमेंशन 1200 AI SoC प्रोसेसर होगा.
- तीनों ही स्मार्टफोन में 120Hz डिस्प्ले, 5,000mAh की बैटरी और 256GB तक के ऑनबोर्ड स्टोरेज होने की संभावना है.