scorecardresearch

दिवाली स्मार्टफोन सेल में Xiaomi, Samsung और Realme सबसे आगे

इस सीजन में जहां Xiaomi सबसे आगे रहा. वहीं, नए स्मार्टफोन कंपनियों में Realme ने किसी भी नए ब्रांड की तुलना में रिकार्ड प्रदर्शन किया.

इस सीजन में जहां Xiaomi सबसे आगे रहा. वहीं, नए स्मार्टफोन कंपनियों में Realme ने किसी भी नए ब्रांड की तुलना में रिकार्ड प्रदर्शन किया.

author-image
IANS
New Update
diwali smartphone sale, xiaomi, samsung, realme, mobile market, indian mobile market, business news in hindi

इस सीजन में जहां Xiaomi सबसे आगे रहा. वहीं, नए स्मार्टफोन कंपनियों में Realme ने किसी भी नए ब्रांड की तुलना में रिकार्ड प्रदर्शन किया.

diwali smartphone sale, xiaomi, samsung, realme, mobile market, indian mobile market, business news in hindi इस सीजन में जहां Xiaomi सबसे आगे रहा. वहीं, नए स्मार्टफोन कंपनियों में Realme ने किसी भी नए ब्रांड की तुलना में रिकार्ड प्रदर्शन किया.

दिवाली सेल (9 अक्टूबर से 8 नवंबर) के दौरान हुई बिक्री में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन Xiaomi, Samsung और Realme के बिके और इन तीनो स्मार्टफोन कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी 57 फीसदी रही और साल-दर-साल आधार पर पिछले साल की समान अवधि की तुलना में बिक्री में 26 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. एक नई रिपोर्ट से बुधवार को यह जानकारी मिली.

Advertisment

मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरप्वाइंट रिसर्च की 'मार्केट पल्स' रिपोर्ट के मुताबिक, यह सेल मुख्य तौर से ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट और ओईएम प्रमोशंस (जैसे मी डॉट कॉम) द्वारा लगाया गया, जिसमें भारी छूट और डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर नो कॉस्ट ईएमआई जैसे ऑफर्स दिए गए थे.

काउंटरप्वाइंट रिसर्च के रिसर्च एनालाइजर कर्ण चौहान ने एक बयान में कहा, "फ्लिपकार्ट पर सबसे ज्यादा एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन थे, जबकि अमेजन को वनप्लस 6टी लॉन्च करने का फायदा मिला."

इस सीजन में जहां Xiaomi सबसे आगे रहा. वहीं, नए स्मार्टफोन कंपनियों में Realme ने किसी भी नए ब्रांड की तुलना में रिकार्ड प्रदर्शन किया और ई-कॉमर्स चैनल पर दूसरी सबसे ज्यादा बिकनेवाली ब्रांड बन गई.

काउंटरप्वाइंट रिसर्च के एसोसिएट निदेशक तरुण पाठक ने कहा, "Realme की बाजार हिस्सेदारी 9 फीसदी रही, जबकि ऑफलाइन चैनल के माध्यम से सबसे ज्यादा Vivo की बिक्री हुई."

काउंटरप्वाइंट रिसर्च के वरिष्ठ एनालाइजर हनीश भाटिया ने कहा, "उभरते ब्रांड्स जैसे वनप्लस, पोकोफोन, एसुस और एचएमडी नोकिया ने भी त्योहारी सीजन के दौरान अच्छी बिक्री दर्ज की. एप्पल के नए फोन को खास प्रतिक्रिया नहीं मिली."