scorecardresearch

Xiaomi ने डेढ़ महीने में बेचे 300 करोड़ रु के Mi 11X सीरीज फोन्स, 22 जून को लॉन्च होगा Mi 11 Lite

Xiaomi इंडिया के हेड मनु कुमार जैन ने कहा कि कंपनी ने भारत में लॉकडाउन के बावजूद लॉन्च होने के डेढ़ महीनों के भीतर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा के Mi 11X सीरीज फोन्स की बिक्री की है.

Xiaomi इंडिया के हेड मनु कुमार जैन ने कहा कि कंपनी ने भारत में लॉकडाउन के बावजूद लॉन्च होने के डेढ़ महीनों के भीतर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा के Mi 11X सीरीज फोन्स की बिक्री की है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Xiaomi sells 300 crore rupees worth of Mi 11X series phones in one and a half month Mi 11 Lite will launch on 22 June

Xiaomi इंडिया के हेड मनु कुमार जैन ने कहा कि कंपनी ने भारत में लॉकडाउन के बावजूद लॉन्च होने के डेढ़ महीनों के भीतर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा के Mi 11X सीरीज फोन्स की बिक्री की है.

Mi 11X सीरीज की धमाकेदार शुरुआत हुई है. Xiaomi इंडिया के हेड मनु कुमार जैन ने बुधवार को कहा कि कंपनी ने भारत में लॉकडाउन के बावजूद लॉन्च होने के डेढ़ महीनों के भीतर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा के Mi 11X सीरीज फोन्स की बिक्री की है. सीरीज में फ्लैगशिप Mi 11X Pro और मिड टीयर Mi 11X शामिल हैं. Xiaomi ने यह भी कन्फर्म किया कि वह देश में Mi 11 Lite को 22 जून को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

29,999 रु Mi 11X की शुरुआती कीमत

Mi 11X सीरीज को अप्रैल के आखिर में लॉन्च किया गया था. Mi 11X की बिक्री 27 अप्रैल से शुरू हुई थी, जबकि Mi 11X Pro की सेल 3 मई से शुरू हो गई थी. Mi 11X की कीमत 29,999 रुपये से शुरू है, जबकि Mi 11X Pro की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये है.

Advertisment

Xiaomi ने अपना सबसे ज्यादा महत्वकांक्षी फोन Mi 11 Ultra भी इसके साथ लॉन्च किया था. लेकिन फोन की बिक्री नहीं शुरू हुई और ऐसा लगता है कि करीबी भविष्य में भी इसकी सेल नहीं होगी. Xiaomi ने कन्फर्म किया है कि Mi 11 Ultra को नियंत्रण से बाहर परिस्थितियों की वजह से अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है. इसके पीछे कारण सरकार का पूरे हो चुके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज के आयात पर बैन है, जिनमें चीन से वाईफाई मोड्यूल्स मौजूद हैं. Mi 11X और Mi 11X Pro की तरह, Mi 11 Ultra भारत में बना हुआ नहीं है.

कंपनी ने भारत में अपने नए प्रोडक्ट Mi 11 Lite को भी कन्फर्म कर दिया है. फोन वैश्विक तौर पर मार्च से उपलब्ध है. यह 4G और 5G दोनों वेरिएंट में आता है. Xiaomi ने यह जिक्र नहीं किया है कि Mi 11 Lite का कौन-सा वेरिएंट भारतीय बाजार में आ रहा है, लेकिन शुरुआती टीजर के मुताबिक, ऐसी बड़ी संभावना है कि वह देश में Mi 11 Lite 4G लॉन्च करेगी.

Twitter ने पंजाबी गायक JazzyB समेत तीन अन्य अकाउंट्स को किया ब्लॉक, भारत सरकार ने की थी कार्रवाई की मांग

शाओमी के मौजूदा फोन्स में, Mi 10i सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है, जिसकी शुरुआती कीमत 20,999 रुपये है, जबकि Mi 11X ज्यादा प्रीमियम 5G फोन है, जो 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है.

Xiaomi