scorecardresearch

Xiaomi के इस स्मार्टफोन की बंपर डिमांड! 21 दिन में 400 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री, आखिर क्या है खास?

Xiaomi Mi 10i 5G: लॉन्च होने के तीन हफ्तों के भीतर इस स्मार्टफोन की बिक्री 400 करोड़ रुपये को पार कर गई है.

Xiaomi Mi 10i 5G: लॉन्च होने के तीन हफ्तों के भीतर इस स्मार्टफोन की बिक्री 400 करोड़ रुपये को पार कर गई है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Xiaomi smartphone Mi 10i 5G has sale of more than 400 crore in 21 days know its camera features specifications

लॉन्च होने के तीन हफ्तों के भीतर इस स्मार्टफोन की बिक्री 400 करोड़ रुपये को पार कर गई है.

Xiaomi ने पिछले महीने भारत में Mi 10i 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. लॉन्च होने के तीन हफ्तों के भीतर इस स्मार्टफोन की बिक्री 400 करोड़ रुपये को पार कर गई है. शाओमी इंडिया के एमडी और ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने यह जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट करके इसके लिए ग्राहकों और पार्टनर्स का धन्यवाद किया है. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें मौजूद 108 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा है.

Advertisment

यह इस साल 2021 में शाओमी द्वारा देश में लॉन्च किया गया पहला स्मार्टफोन है. नया स्मार्टफोन चार रियर कैमरा से लैस है और एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल को सपोर्ट करता है. Mi 10i 5G तीन वेरिएंट में उपलब्ध है. 6GB+64GB वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये, 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है.

कैमरा

Mi 10i 5G के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप है. इनमें से एक 108 मेगापिक्सल अल्ट्रा हाई रिजॉल्यूशन HM2 मेन कैमरा है. HM2 सेंसर लो लाइट में भी साफ और ब्राइट ​पिक्चर्स लेने में मदद करता है. रियर में 108 MP मेन कैमरा के अलावा 8 MP अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2 MP मैक्रो व 2 MP डेप्थ सेंसर दिए गए हैं. फोन में स्पेशल ऑप्टिमाइज्ड 0.7um पिक्सल्स के लिए ISOCELL Plus और Smart ISO दिया गया है. फोन के फ्रंट में 16 एमपी पंच होल कैमरा है. कंपनी का दावा है कि फ्रंट कैमरा के लिए पंच होल सेगमें में सबसे छोटा है.

कैमरा के कुछ खास फीचर्स की बात करें, तो इसमें फोटो और वीडियो क्लोन्स, लॉन्ग एक्सपोजर मोड, ड्युअल वीडियो, टाइम लैप्स सेल्फी वीडियो और AI स्काई स्क्रैपिंग 2.0 का फीचर मौजूद है.

Xiaomi Mi 11 launch today: एमआई 11 का ग्लोबल लॉन्च, कहां देखें लाइव इवेंट; संभावित कीमत, फीचर्स की डिटेल

अन्य फीचर्स

  • Qualcomm Snapdragon 750G 5जी चिपसेट. यह चिपसेट 120 एफपीएस तक की गेमिंग को सपोर्ट करती है.
  • 3.5 mm जैक सपोर्ट के साथ ड्युअल स्टीरियो स्पीकर्स
  • 360 डिग्री एंबियंट लाइट सेंसर
  • 120Hz AdaptiveSync के साथ 6.67 इंच 2.5D DotDisplay, 2400 x 1080 FHD+ रिजॉल्यूशन
  • फ्रंट व बैक में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5
  • साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
  • IP53 रेटेड स्प्लैश प्रूफ डिजाइन
  • 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 4820 mAh बैटरी, जो केवल 58 मिनट में 100 फीसदी चार्ज हो जाती है.
Xiaomi