scorecardresearch

Redmi A2 सीरीज फोन 19 मई को होगा लॉन्च, बजट रेंज के हैंडसेट मिलेंगे तमाम खास फीचर्स

Redmi A2 सीरीज के फोन में Octa-Core प्रोसेसर लगा होगा. इसमें 5,000mAh की बैटरी लगी मिलेगी. यह अपकमिंग फोन लेटेस्ट Android 13 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम काम करेगा.

Redmi A2 सीरीज के फोन में Octa-Core प्रोसेसर लगा होगा. इसमें 5,000mAh की बैटरी लगी मिलेगी. यह अपकमिंग फोन लेटेस्ट Android 13 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम काम करेगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
redmi-a2

Redmi A2: रेडमी इंडिया ने अपने ट्विटर एकाउंट के जरिए नए A2 सीरीज हैंडसेट के लॉन्च होने की जानकारी दी. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)

Redmi A2 सीरीज का स्मार्टफोन देश में 19 मई 2023 को लॉन्च होगा. Xiaomi ने शुक्रवार को अपने ट्विटर एकाउंट के जरिए यह जानकारी दी. Redmi A1 की तरह Redmi A2 को भी फर्स्ट टाइम स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एंट्री लेवल डिवाइस के तौर पर विज्ञापन जारी किया जा रहा है. इस स्मार्टफोन के नाम के साथ सीरीज जुड़ जाने से बताया जा रहा है कि इस फोन के भी कई वैरिएंट बाजार में पेश किए जाएंगे. Redmi A1 हैंडसेट रेगुलर और प्लस मॉडल में पेश किया गया था. बाद वाले में फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिला था.

Redmi A2 Series: अपकमिंग फोन में मिलेंगे ये फिचर्स

बताया जा रहा है कि डिजाइन के मामले Redmi A2 फोन काफी हद तक Redmi A1 हैंडसेट के जैसा होगा. अपकमिंग फोन में लेदर जैसा बैक पैनल देखने को मिलेगा. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप और वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच तकनीक से लैस डिस्प्ले मिलने का अनुमान है. MI यानी Xiaomi की वेबसाइट के मुताबिक Redmi A2 फोन में Octa-Core प्रोसेसर लगा होगा. इसमें 5,000mAh की बैटरी लगी मिलेगी. रेडमी का अपकमिंग फोन लेटेस्ट Android 13 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम काम करेगा. इसमें Go एडिशन का सॉफ्टवेयर मिलने का अनुमान है.

Advertisment

PURE EV ePluto 7G Pro: बाजार में आया नया ई-स्कूटर, फुल चार्ज पर चलेगा 150 किमी, कीमत 95000 रुपये से कम

इससे पहले कंपनी ने ये बजट रेंज का फोन किया था लॉन्च

Xiaomi ने इससे पहले भारतीय बाजार में अपना Redmi A1 फोन लॉन्च किया था. कंपनी ने Redmi A1 के 2GB/32GB वेरिएंट को 6,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. बाद में Redmi A1 Plus के 2GB/32GB को 7,499 रुपये और इसके 3GB/32GB वेरिएंट को 8,499 रुपये में लॉन्च किया था. स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Redmi A1 की डिस्प्ले साइज 6.52-इंच है. वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच तकनीक से लैस डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 720p का है. Xiaomi के मुताबिक स्क्रीन "स्क्रैच रेजिस्टेंट" है. इसके ब्राइटनेस को अधिकतम 400 निट्स तक बढ़ाया जा सकता है.

Xiaomi