scorecardresearch

Xiaomi का MIX Fold 3 और Redmi K60 फोन लॉन्च, क्या हैं इनके प्राइस और फीचर्स? चेक डिटेल

Xiaomi's MIX Fold 3 and Redmi K60 phones launched: Xiaomi ने आज चीन में अपना अगस्त 2023 लॉन्च इवेंट आयोजित किया और इसमें कंपनी ने MIX फोल्ड 3 और Redmi K60 एक्सट्रीम एडिशन से पर्दा उठाया.

Xiaomi's MIX Fold 3 and Redmi K60 phones launched: Xiaomi ने आज चीन में अपना अगस्त 2023 लॉन्च इवेंट आयोजित किया और इसमें कंपनी ने MIX फोल्ड 3 और Redmi K60 एक्सट्रीम एडिशन से पर्दा उठाया.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
redmi 60

Xiaomi's MIX Fold 3 and Redmi K60 phones launched: अगर आप भी इन स्मार्टफोन्स पर दाव लगाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. आइये जानते हैं क्या है इनकी खूबियां.

Xiaomi's MIX Fold 3 and Redmi K60 phones launched: Xiaomi ने आज चीन में अपना अगस्त 2023 लॉन्च इवेंट आयोजित किया. इस इवेंट में कंपनी ने MIX फोल्ड 3 और Redmi K60 एक्सट्रीम एडिशन से पर्दा उठाया. MIX फोल्ड 3 को बाजार में उपलब्ध सबसे स्लिम फोल्डेबल फोन में से एक माना जाता है. इन स्मार्टफोन्स के साथ Xiaomi ने इवेंट में Pad 6 Max, Xiaomi Band 8 Pro और एक नया साइबरडॉग 2 रोबोट भी पेश किया. अगर आप भी इन स्मार्टफोन्स पर दाव लगाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. आइये जानते हैं क्या है इनकी खूबियां.

Xiaomi MIX Fold 3: प्राइस और कलर ऑप्शन

नया Xiaomi MIX फोल्ड 3 ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में आता है, जिसमें ग्लास बैक है. तीसरा ऑप्शन ब्लैक का है वह है जो मिक्स्ड फाइबर बैक के साथ आता है. सभी तीन मॉडलों की कीमत प्रत्येक स्टोरेज वेरिएंट के लिए एक जैसे है.

Advertisment

Also Read: ओबीसी समुदाय को नई ताकत देने की तैयारी, 17 सितंबर को ‘विश्वकर्मा योजना’ होगी लॉन्च, पीएम मोदी ने लाल किले से किया एलान

Xiaomi MIX Fold 3: स्पेसिफिकेशन

स्क्रीन की बात करें तो इसमें 8.03-इंच, 2160x1916p, LTPO, 120Hz, 2,600-निट्स पीक ब्राइटनेस और डॉल्बी विजन देखने को मिलता है. कवर स्क्रीन 6.56-इंच, 21:9 आस्पेक्ट रेशियो, 2520x1080p, 120Hz, 2,600-निट्स पीक ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन, गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 के साथ आता है. इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2, LPDDR5X, UFS 4.0 प्रोसेसर देखने को मिलता है. फ़ोन 50MP IMX800 + 12MP का प्राइमरी कैमरा, बैटरी 4,800mAh, 67W वायर्ड, 50W वायरलेस चार्जिंग से लैस है.

Also Read: India’s Economy: अगले 5 साल में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा भारत, पीएम मोदी ने लाल किले से कही ये बात

Redmi K60: एक्सट्रीम एडिशन स्पेसिफिकेशन

Xiaomi ने इस बार कई बेहतर फीचर पेश किए हैं, जिससे इस बजट में फोन कागजों पर वनप्लस 11 से बेहतर नजर आता है. यह ब्लैक, ग्रीन और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इसमें 6.67-इंच OLED, 2712×1220, 144Hz रिफ्रेश रेट, 2,600-निट्स पीक ब्राइटनेस देखने को मिलता है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 9200+, डिस्प्ले चिप X7, LPDDR5X, UFS 4.0 शामिल है. प्राइमरी कैमरा 50MP IMX800 + 8MP अल्ट्रा-वाइड + 2MP मैक्रो, फ्रंट कैमरा 20MP Sony IMX596 है. फोन 5,000mAh की बैटरी, 120W वायर्ड चार्जिंग से लैस है.

Smartphones