/financial-express-hindi/media/post_banners/R7SDCgqFky1BKXHawiwN.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/uVASCyy6t2hyb2sYbF32.jpg)
कोरोना महामारी में लोग अपने घरों से बेहर निकलने में बच रहे हैं. लोग अपने ज्यादातर काम घर से ही करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप घर बैठे अपना घरेलू गैस सिलिंडर भी बुक करा सकते हैं. आप पेटीएम के जरिए अपना इंडेन (Indane) गैस सिलेंडर बुक करने के लिए इस सुविधा का फायदा ले सकते हैं. आपको गैस बुक कराने के लिए घर से बाहर जाकर लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं है. इस सुविधा के लिए लिए कंपनी ने ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कंपनी लिमिटेड के साथ साझेदारी की है. इंडेन, इंडियन ऑयल के स्वामित्व में आती है.
बेहद आसान है प्रॉसेस
पेटीएम की वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक, आप इसे कुछ बेदह आसान स्टेप्स में कर सकते हैं. इसमें कुछ मिनटों का समय लगेगा.
- इसके लिए सबसे पहले आपको पेटीएम पर इंडेन गैस बुकिंग पेज पर जाना होगा.
- फिर वहां अपना कस्टमर नंबर, मोबाइल नंबर या LPG ID को डालें.
- इसके बाद अपनी गैस एजेंसी को सिलेक्ट करना है.
- फिर प्रोसीड पर क्लिक करें.
- अब डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई से पेमेंट के जरिए को चुनना होगा. (यूपीआई केवल पेटीएम ऐप पर उपलब्ध है)
- फिर अपनी पेमेंट को पूरा करें और आपका सिलेंडर बुक हो जाएगा.
बता दें कि IOCL रिटेल आउटलेट्स यानी पेट्रोप पंपों पर भी ऑल इन वन पेटीएम QR कोड रहता है. फ्यूल लेने वाले पेटीएम वॉलेट, सभी ऐप्स के UPI और रूपे कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं. पेटीएम ऐप से फ्यूल लेने वाले हर ग्राहक को इंडियन ऑयल XTRAREWARDS लॉयल्टी प्रोग्राम के तहत प्वॉइंट्स प्राप्त होंगे. इन्हें IOCL पेट्रोल पंपों पर पेटीएम ऐप पर फ्री फ्यूल खरीदने के लिए रिडीम किया जा सकेगा. ग्राहक ऐप पर साइन अप कर XtraReward अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं.