/financial-express-hindi/media/post_banners/9b3oztp85ZspL952QLzg.jpg)
The researchers also said that individuals residing in deprived areas were more at risk of contracting the disease post vaccination.
How to book vaccination slot on WhatsApp: अब व्हाट्सऐप पर आप अपने करीबी टीकाकरण केंद्र का पता लगाकर वैक्सीन स्लॉट बुक कर सकते हैं. देशभर में व्हाट्सऐप के यूजर्स अब सरकार के MyGov कोरोना हेल्पडेस्क चैटबॉट पर वैक्सीनेशन स्लॉट बुक करा सकते हैं. इसके लिए उन्हें व्हाट्सऐप नंबर 9013151515 पर ‘Book Slot’ भेजना होगा.
व्हाट्सऐप पर इस चैटबॉट को मार्च 2020 में कोविड-19 से संबंधित सवालों का जवाब देने और कोरोना महामारी से संबंधित गलत जानकारी को फैलने से रोकने के लिए पेश किया गया था. इस चैटबॉट की मदद से यूजर्स वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हैं. अब तक यूजर्स कोविन की वेबसाइट के जरिए वैक्सीनेशन स्लॉट बुक करा सकते थे. आइए जानते हैं कि आप व्हाट्सऐप पर वैक्सीन स्लॉट कैसे बुक करा सकते हैं.
व्हाट्सऐप पर वैक्सीनेशन स्लॉट कैसे बुक करें?
स्टेप 1: सबसे पहले अपने फोन पर व्हाट्सऐप नंबर 9013151515 सेव कर लें.
स्टेप 2: इसके बाद व्हाट्सऐप पर इस नंबर पर “Book Slot” टाइप करके इस नंबर पर भेज दें. इससे व्यक्ति के मोबाइल फोन नंबर पर वन टाइम पासवर्ड जनरेट होगा. फिर चैट पर वह ओटीपी भेजना होगा.
स्टेप 3: एक बार ओटीपी डालने पर, चैटबॉट में उस नंबर के साथ कोविन वेबसाइट पर रजिस्टर्ड व्यक्तियों के नाम दिखेंगे.
स्टेप 4: अब आपको उस यूजर का नंबर टाइप करना होगा, जिसके लिए वह वैक्सीनेशन स्लॉट बुक करना चाहते हैं. फिर आपको पिछली वैक्सीनेशन की डिटेल्स दिखेंगी.
धोखाधड़ी से बचने के लिए अपने नेटबैंकिंग पासवर्ड को बनाएं मजबूत, इन टिप्स पर करें अमल
स्टेप 5: इसके बाद “Search by Pincode” ऑप्शन पर टैप करें. चैटबॉट फिर आपसे पूछेगा कि आप वैक्सीनेशन के लिए भुगतान करना चाहते हैं या मुफ्त में चाहते हैं.
स्टेप 6: फिर आपको अपने क्षेत्र का पिनकोड डालना होगा. यूजर्स को इसके बाद तारीख और लोकेशन को चुनना है, जो पिनकोड और वैक्सीन टाइप के आधार पर आएगा.