scorecardresearch

लॉकडाउन: घर बैठे बदलवा सकते हैं आधार में अपना पता, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने इसके बारे में जानकारी दी है.

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने इसके बारे में जानकारी दी है.

author-image
एडिट
New Update
The Indian government’s identity programme, introduced in 2009, combined the latest technology with eye scans and fingerprints to create a unique, verifiable identification number for 99% of India’s adults.

The Indian government’s identity programme, introduced in 2009, combined the latest technology with eye scans and fingerprints to create a unique, verifiable identification number for 99% of India’s adults.

you can change your address in aadhar online during lockdown यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने इसके बारे में जानकारी दी है.

कोरोना की वजह से देश में लॉकडाउन लागू है, जिसे 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. लेकिन अगर आपके घर का पता बदल गया है और आप उसे आधार में बदलवाना चाहते हैं, तो बिना किसी परेशानी के घर बैठे ऑनलाइन करवा सकते हैं. इसके लिए आप अपने मोबाइल फोन से संबंधित दस्तावेज की साफ फोटो खींचकर अपलोड करनी होगी. ऐसे में कुछ आसान स्टेप्स में आप अपने आधार में पता बदलवा सकेंगे. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने इसके बारे में जानकारी दी है.

ऐसे बदलें अपने घर का पता

Advertisment
  • सबसे पहले आपको आधार की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा.
  • अपडेट आधार सेक्शन में Update your address online पर क्लिक करें. उसके बाद Proceed to Update Address पर क्लिक करना है.
  • फिर अपना 12 डिजिट का आधार नंबर और कैप्चा डालकर Send OTP पर क्लिक करें.
  • उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिससे टाइप करके लॉगइन करना है.
  • फिर Update Address via Address Proof ऑप्शन पर क्लिक करना है. आप चाहें तो UIDAI आपके पते का अनुवाद क्षेत्रीय भाषा में कर सकता है, इसके लिए संबंधित बॉक्स को चुनना होगा.
  • इसके बाद आपको घर का पूरा पता भरना है जिसमें उसका नंबर, लैंडमार्क, पिनकोड, एरिया समेत अन्य जानाकरी शामिल है. केयर ऑफ का ऑप्शन भी दिखेगा जो पते का हिस्सा है, यह वैकल्पिक है.

लॉकडाउन में ATM कार्ड हो गया एक्सपायर, ऐसे निकालें कैश; SBI, HDFC समेत ये 4 बैंक दे रहे सुविधा

  • आपने जो जानकारी दी है, उसकी पुष्टि करने से पहले Preview बटन पर क्लिक कर पता चेक कर लें.
  • फिर पता सही हो, तो कन्फर्म करने के बॉक्स को सिलेक्ट कर सब्मिट पर क्लिक करना होगा.
  • फिर दी गई सूची में से उस दस्तावेज को चुनें जो आपके घर के पते के प्रमाण के तौर पर काम करेगा.
  • फिर दस्तावेज को अपलोड करना है. यह याद रखें कि दस्तावेज को केवल JPEG, PNG और PDF फाइल में अपलोड किया जा सकता है. आप पते के प्रमाण की फोटो को क्लिक करके भी अपलेड कर सकते हैं.
  • आखिर में सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें. प्रक्रिया के पूरा होने पर मैसेज स्क्रीन पर दिखाया जाएगा और एसएमएस के जरिए भी यूआरएल नंबर भेजा जाएगा.
Uidai