scorecardresearch

आधार में मोबाइल नंबर, एड्रेस करना है अपडेट, ऑनलाइन बुक करें अप्वॉइंटमेंट; Step by Step

आधार केंद्र में अपने काम के लिए आप पहले से समय यानी अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते हैं.

आधार केंद्र में अपने काम के लिए आप पहले से समय यानी अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते हैं.

author-image
एडिट
New Update
you can update your mobile number address e mail id in aadhar by booking appointment online in aadhar kendra know full steps

आधार केंद्र में अपने काम के लिए आप पहले से समय यानी अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते हैं.

you can update your mobile number address e mail id in aadhar by booking appointment online in aadhar kendra know full steps आधार केंद्र में अपने काम के लिए आप पहले से समय यानी अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते हैं.

अगर आप अपने PF एडवांस के लिए क्लेम कर रहे हैं, तो उसकी प्रक्रिया में आपका मोबाइल नंबर आधार नंबर से लिंक होना चाहिए. अगर आपके आधार में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है, तो आप उसे अपने नजदीकी आधार केंद्र में जाकर करवा सकते हैं. आधार से संबंधित सेवाएं देने वाली यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने ट्विटर पर बताया है कि संबंधित राज्य सरकार या जिला प्रशासन से मंजूरी के मुताबिक, कुछ केंद्रों में सेवाओं को दोबारा शुरू किया गया है.

इन सेवाओं के लिए ले सकते हैं अपॉइंटमेंट

Advertisment

इन आधार केंद्र में अपने काम के लिए आप पहले से समय यानी अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते हैं. आप आधार केंद्र में कई आधार सेवाओं के लिए समय ले सकते हैं. इनमें आधार के लिए पंजीकरण करना, नाम अपडेट, घर के पता अपडेट करना, मोबाइल नंबर अपडेट, ई-मेल आईडी अपडेट शामिल हैं. इसके अलावा आप अपनी जन्मतिथि अपडेट, लिंग अपडेट और बायोमेट्रिक अपडेट (फोटो, फिंगप्रिंट और आंख) भी करवा सकते हैं.

ये हैं पूरे स्टेप्स

  • इसके लिए आपको सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा.
  • वहां आपको टॉप में दिए ऑप्शंस में My Aadhaar पर जाना होगा.
  • उस पर जाकर बहुत से विकल्प दिखेंगे इसमें Get Aadhaar के नीचे दूसरे नंबर पर Book an Appointment पर क्लिक करें. फिर एक नया पेज खुलेगा.
  • इसके बाद वहां Book an Appointment at UIDAI run Aadhaar Seva Kendra के नीचे अपने शहर और लोकेशन को सिलेक्ट करें. आपको कई ऑप्शन दिखेंगे, उसमें अपनी सहूलियत के मुताबिक सेंटर चुनें.
  • फिर Proceed to book appointment पर टैप करें. इसके बाद तीन ऑप्शन दिखेंगे. उसमें New Aaadhaar, Aadhaar Update और Manage Appointment में से चुनें.
  • उसके नीचे अपना मोबाइल नंबर, दिया गया कैप्चा और जनरेट ओटीपी पर क्लिक करना है. आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा.
  • फिर ओटीपी को डालकर वेरिफाई ओटीपी पर क्लिक करें.

आरोग्य सेतु ऐप में निकालें खामी, 3 लाख रुपये तक जीत सकते हैं इनाम; ओपन सोर्स हुआ App

  • इसके बाद आपको अपॉइंटमेंट की डिटेल भरनी है. सबसे पहले शहर सिलेक्ट करें. फिर आधार सेवा केंद्र को चुनें. फिर ऐप्लीकेशन वेरिफिकेशन टाइप में डॉक्यूमेंट को चुनें.
  • अपनी क्षेत्रीय भाषा को सिलेक्ट करना है. फिर नेक्स्ट पर क्लिक करें.
  • इसके बाद निजी जानकारी भरनी होगी. इसमें अपने घर के पते की डिटेल को भी देना होगा. फिर दोबारा नेक्स्ट पर क्लिक करें.
  • फिर टाइम स्लॉट को सिलेक्ट करें. इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें.
  • आपकी अपॉइंटमेंट को कन्पर्म करने के लिए एक एसएमएस भेजा जाएगा. उस पर डिटेल को रिव्यू करके सब्मिट पर क्लिक करना होगा.
  • आखिर में ऐप्लीकेशन को जनरेट करके फॉर्म का प्रिंट आउट रख लें.
Uidai