scorecardresearch

Flipkart Big Billion Days Sale 2022: Apple के MacBook Air M1 पर जबरदस्त डिस्काउंट, आधे से भी कम दाम में मिलेगा लैपटॉप

MacBook Air M1 का 16GB रैम वाला वैरिएंट आगामी फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल 2022 के दौरान 69,490 रुपये या इससे कम में उपलब्ध होगा.

MacBook Air M1 का 16GB रैम वाला वैरिएंट आगामी फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल 2022 के दौरान 69,490 रुपये या इससे कम में उपलब्ध होगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
M1 MacBook Air

फ्लिपकार्ट (Flipkart) के Big Billion Days Sale 2022 में MacBook Air M1 लैपटॉप को भारी डिस्काउंट के साथ बेचा जाएगा.

Flipkart Big Billion Days Sale 2022: अगर आप पिछले कुछ समय से Apple के MacBook Air M1 पर पर नज़र बनाए हुए हैं लेकिन भारी कीमत के चलते अभी तक इसे नहीं खरीद पाए हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लिपकार्ट (Flipkart) के Big Billion Days Sale 2022 में इस लैपटॉप को भारी डिस्काउंट के साथ बेचा जाएगा. आइए जानते हैं कि इस डिवाइस पर आप सेल के दौरान कितनी बचत कर सकते हैं.

Patanjali Foods का शेयर रिकॉर्ड हाई पर, आगे भी है तेजी की उम्मीद, क्या है टारगेट प्राइस?

Advertisment

70 हजार रुपये से कम होगी कीमत

फेमस tipster मुकुल शर्मा द्वारा शेयर किए गए एक ट्वीट के अनुसार, MacBook Air M1 का 16GB रैम वाला वैरिएंट आगामी फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल 2022 के दौरान 69,490 रुपये या इससे कम में उपलब्ध होगा. वर्तमान में, एपल की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस वैरिएंट की कीमत 1,39,900 रुपये है. इसका मतलब है कि सेल में इस लैपटॉप की कीमत आधी से भी कम हो जाएगी. इसके अलावा, ऑफिशियल वेबसाइट पर 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत 99,900 रुपये है. वर्तमान में, Flipkart में MacBook Air M1 के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 92,900 रुपये है. वहीं, 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 1,12,900 रुपये है.

Amazon और Flipkart सेल में इन स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट, 40 हजार से कम की रेंज में मिलेंगे बेहतरीन फोन

इस लैपटॉप में क्या है खास

MacBook Air M1 में 13.3 इंच का IPS रेटिना डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2,560×1,600 है. लैपटॉप Apple M1 चिप द्वारा संचालित है जिसमें 8-कोर CPU, एक 7/8-कोर GPU और एक 16-कोर न्यूरल इंजन है. डिवाइस 16GB तक रैम और 2TB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है.
इसके अलावा, फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान अन्य लैपटॉप जैसे Acer 11th Gen i5, Lenovo 11th G i3, Vivobook14 R7, Lenovo R5 512GB, और Acer 11 i3 256GB भी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध होंगे.

Macbook Technology News Technology Flipkart