scorecardresearch

Short Videos on TV: YouTube का नया फीचर, अब टीवी पर भी देख सकेंगे फोन पर चलने वाले शॉर्ट वीडियो

YouTube ने एलान किया है कि अब यूजर्स फोन पर चलने वाले 60 सेकंड के शॉर्ट वीडियो को अपने स्मार्ट टीवी पर भी देख सकेंगे.

YouTube ने एलान किया है कि अब यूजर्स फोन पर चलने वाले 60 सेकंड के शॉर्ट वीडियो को अपने स्मार्ट टीवी पर भी देख सकेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
YouTube

YouTube to let mobile users queue videos to watch later but there’s a catch

Short Videos on TV: आज के समय में शॉर्ट वीडियो का चलन तेजी के साथ बढ़ रहा है. इसी कड़ी में, YouTube ने एलान किया है कि अब यूजर्स फोन पर चलने वाले 60 सेकंड के शॉर्ट वीडियो को अपने स्मार्ट टीवी पर भी देख सकेंगे. आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर नील मोहन ने बताया कि YouTube टीवी स्क्रीन पर शॉर्ट वीडियो उपलब्ध कराकर अपनी पहुंच का विस्तार कर रहा है. नील मोहन ने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है, "जल्द ही आपके पास टीवी पर आ रहा है … शॉर्ट्स! आज से, आप घर पर बड़ी स्क्रीन पर शॉर्ट वीडियो (60 सेकंड या उससे कम) का आनंद ले सकेंगे.” YouTube ने साल 2021 में दुनिया भर में Shorts लॉन्च किया था.

SBFC Finance: NBFC कंपनी लाएगी आईपीओ, 1600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना, कंपनी का क्‍या है पूरा प्‍लान

क्या है इस फीचर में खास

Advertisment

टिकटॉक और इंस्टाग्राम रील्स से बढ़ती चुनौती के बीच यूट्यूब ने शॉर्ट वीडियो फीचर जारी किया और यूजर्स इसे पसंद भी कर रहे हैं. शुरुआत में, शॉर्ट वीडियो का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर स्मार्टफोन पर किया जाता था. लेकिन टिकटॉक के स्मार्ट टीवी ऐप के लॉन्च होने के बाद बड़े स्क्रीन पर भी शॉर्ट वीडियो को पसंद किया जाने लगा. अब YouTube ने भी रेस में बने रहने के लिए टीवी पर YouTube शॉर्ट्स फीचर पेश किया है. ब्लॉग पोस्ट में मोहन ने इस नए फीचर के बारे में बात करते हुए कहा, “इस फीचर को यूजर्स के लिए पेश करने के लिए प्रोडक्ट मैनेजर, इंजीनियर, डिजाइनर और शॉर्ट्स और टीवी टीमों के रिसर्चर ने साथ मिलकर काम किया."

2022 Jeep Grand Cherokee में क्या है खास? शुरू हुई बुकिंग, चेक डिटेल

टीवी पर दूसरे लोगों के साथ देखने होगा आसान

YouTube ने अपने शोध में पाया कि "टीवी पर शॉर्ट्स देखने का यूनिक फायदा होगा." कंपनी का मानना है कि टीवी पर शॉर्ट्स दूसरे लोगों के साथ देखना आसान है. इसे बड़े आराम से परिवार के लोगों के साथ भी देखा जा सकता है. आने वाले हफ्तों में शॉर्ट्स 2019 और इसके बाद के सभी टीवी मॉडलों पर लॉन्च किए जाएंगे. यह नए गेम कंसोल में भी आएगा. जिनके पास स्मार्ट टीवी है वे जल्द ही अपने टीवी पर शॉर्ट्स देख सकेंगे.

Youtube