/financial-express-hindi/media/post_banners/qOXJYLRynKYYNaM5ulKZ.jpg)
Youtube Update: यूट्यूब पर एक कंटेंट क्रिएटर के लिए वीडियो का हर पहलू बहुत मायने रखता है.
Youtube Update: यूट्यूब पर एक कंटेंट क्रिएटर के लिए वीडियो का हर पहलू बहुत मायने रखता है. इसी को देखते हुए यूट्यूब अपना अगला अपडेट जारी करने जा रहा है. यूट्यूब द्वारा एक नए टूल की टेस्टिंग की जा रही है, जिसे “Test & Compare.” कहा गया है. यह नई सुविधा आपके यूट्यूब वीडियो के लिए बेस्ट थंबनेल चुनना आसान बनाएगी. इस टूल के साथ, क्रिएटर एक ही वीडियो के लिए तीन अलग-अलग थंबनेल अपलोड कर सकते हैं और यूट्यूब उन सभी सीक्रेट तरीके से टेस्टिंग करके बताएगा कि कौन सा थंबनेल आपके बेस्ट है. हालांकि कथित तौर पर प्लेटफ़ॉर्म आने वाले महीनों में हजारों क्रिएटर्स के लिए बीटा वेरिएंट उपलब्ध कराने की भी योजना बना रहा है.
थंबनेल करते हैं यूजर्स को अट्रैक्ट
रिपोर्ट्स की मानें तो इस फीचर की लॉन्चिंग आने वाले साल में होगी. यूट्यूब का दावा है कि उसके यूजर्स एक नए टूल की मांग कर रहे हैं जो ए/बी टेस्टिंग को इनेबल करता है. यूट्यूब का कहना है कि क्रिएटर्स दर्शकों को प्लेटफार्म पर खींचते हैं और इसके लिए ये फीचर जरूरी था. यूट्यूब का मानना कि दर्शकों को आकर्षित करने में वीडियो का थंबनेल अहम भूमिका निभाता है. इसलिए, दर्शकों को किसी के वीडियो पर टैप करने के लिए मजबूर करने के लिए आकर्षक थंबनेल चुनना सबसे महत्वपूर्ण है.
कल लॉन्च हुआ था ये अपडेट
इसके अलावा भी यूट्यूब कई फीचर्स को अपडेट कर रहा है. यूट्यूब के नए फीचर में अबक्रिएटर्स किसी वीडियो को कई भाषा में डब कर सकते हैं. इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद ली जाएगी. इसके लिए यूट्यूब Google के एरिया 120 इनक्यूबेटर की AI- ऑपरेटेड डबिंग, अलाउड से टीम ला रहा है. अलाउड की वेबसाइट के अनुसार, यह फीचर पहले वीडियो का ट्रांसलेट करेगा और फिर उसका ट्रांसक्रिप्शन प्रदान करेगा.