scorecardresearch

Twitter और Instagram की तरह YouTube यूजर्स को भी मिलेगा अकाउंट हैंडल, क्रिएटर्स को ढूंढना होगा आसान, और क्या है खास?

YouTube के इस नए फीचर के तहत यूजर्स कमेंट्स, वीडियो डिस्क्रिप्शन और अन्य जगहों पर एक-दूसरे को मेंशन कर सकेंगे.

YouTube के इस नए फीचर के तहत यूजर्स कमेंट्स, वीडियो डिस्क्रिप्शन और अन्य जगहों पर एक-दूसरे को मेंशन कर सकेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
YouTube will give creators a handle like Twitter and Instagram

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram और Twitter की तरह अब YouTube यूजर्स को भी अकाउंट हैंडल मिलेगा.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram और Twitter की तरह अब YouTube यूजर्स को भी अकाउंट हैंडल मिलेगा. कंपनी इस फीचर को रोल आउट करने की तैयारी में है. इस फीचर की खास बात यह है कि इससे यूजर्स के लिए क्रिएटर्स को ढूंढना आसान हो जाएगा. नए हैंडल चैनल पेजों और YouTube शॉर्ट वीडियो पर दिखाई देंगे. इससे यूजर्स कमेंट्स, वीडियो डिस्क्रिप्शन और अन्य जगहों पर एक-दूसरे को मेंशन कर सकेंगे. इस फीचर के तहत सभी यूजर्स के पास अपना YouTube अकाउंट हैंडल होगा. YouTube ने एक ब्लॉग पोस्ट में इसकी घोषणा करते हुए कहा, "हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि क्रिएटर्स अपनी यूनिक पहचान बना सके. इसके साथ ही, इसका मकसद व्यूवर्स को यह विश्वास दिलाना है कि वे अपने फेवरेट क्रिएटर्स के साथ इंटैरेक्ट कर रहे हैं."

Honda Discount Offers in October: फेस्टिव सीजन में होंडा की कारों पर तगड़ा डिस्काउंट, Amaze, City और Jazz में कौन सी कार खरीदना है फायदे का सौदा?

जल्द किया जाएगा रोल आउट

Advertisment

शुरुआत में, YouTube ने केवल 100 से अधिक सब्सक्राइबर वाले क्रिएटर्स को एक कस्टम URL रखने की अनुमति दी थी. हालांकि, लेटेस्ट अपडेट के तहत सभी क्रिएटर्स के पास अब अपना यूनिक URL होगा. आने वाले महीने में, YouTube क्रिएटर्स को नोटिफिकेशन भेजना शुरू कर देगा, जिसके बाद वे अपने चैनल के लिए हैंडल बना सकेंगे. ज्यादातर मामलों में, यदि चैनल का एक URL है, तो यह अपने-आप ही उनका डिफ़ॉल्ट हैंडल बन जाएगा. YouTube इस सुविधा को धीरे-धीरे रोल आउट कर रहा है क्योंकि सभी हैंडल को यूनिक होना जरूरी है.

Tracxn Technologies के IPO को निवेशक नहीं दे रहे हैं भाव, ग्रे मार्केट में भी क्रेज जीरो

किसे मिलेगा इस फीचर का एक्सेस

ध्यान रहे कि इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए जरूरी है कि प्लेटफॉर्म पर यूजर्स का अपना अकाउंट हो. YouTube ने अपने सपोर्ट पेज के माध्यम से बताया है कि किसी क्रिएटर को इस फीचर का एक्सेस कब तक मिलेगा, यह पूरी तरह से उनकी ओवरऑल YouTube प्रेजेंस, सब्सक्राइबर की संख्या और उनका चैनल एक्टिव है या नहीं जैसे फैक्टर्स पर निर्भर करेगा. इसमें आगे कहा गया है कि सभी क्रिएटर्स को 14 नवंबर तक अपना यूनिक हैंडल चुनने का मौका मिलेगा. कंपनी ने यह भी बताया है कि ऑफिशियल वेरिफिकेशन बैज को हैंडल चुनने से नहीं हटाया जाएगा. हालांकि, अगर क्रिएटर अपने चैनल का नाम बदलता है, तो उन्हें वेरिफिकेशन बैज के लिए फिर से आवेदन करना होगा.

इसके अलावा, हाल ही में यह बताया गया था कि YouTube केवल प्रीमियम फीचर के रूप में 4K क्वालिटी वाले वीडियो पेश करेगा. कंपनी इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है, जो कथित तौर पर यूजर्स को लगातार 12 अन-स्किपेबल ऐड्स की अनुमति देगी और यहां तक कि वीडियो की क्वालिटी को 4K तक सीमित कर सकती है.

Twitter Technology News Youtube Technology Instagram