scorecardresearch

अक्षय कुमार ने 100 करोड़ से बढ़ाकर 2000 करोड़ किया FD का टारगेट, फिर भी नहीं बदलीं मिडिल क्लास वाली आदतें

अक्षय कुमार ने 35 साल के फिल्मी सफर में वित्तीय अनुशासन और मिडिल क्लास आदतों को बनाए रखने की बात कही। जितेंद्र की FD से प्रेरित अक्षय देश के सबसे बड़े टैक्सपेयर रहे हैं और परोपकार कार्यों में भी सक्रिय हैं।

अक्षय कुमार ने 35 साल के फिल्मी सफर में वित्तीय अनुशासन और मिडिल क्लास आदतों को बनाए रखने की बात कही। जितेंद्र की FD से प्रेरित अक्षय देश के सबसे बड़े टैक्सपेयर रहे हैं और परोपकार कार्यों में भी सक्रिय हैं।

author-image
FE Hindi Desk
New Update
akshay

अक्षय ने पैसो के प्रति अपनी चाहत पर खुल कर बात की Photograph: (Gemini AI generated)

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार 1987 से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में लगातार एक्टिव रहे हैं। हर साल कई फिल्में देने के लिए मशहूर, वे देश के हाईएस्ट पेड अभिनेताओं में से एक हैं और कई सालों तक भारत सबसे ज़्यादा टैक्स भरने का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं। हाल ही में, अक्षय द ग्रेट इंडियन कपिल शो (सीज़न 3) के सीज़न फिनाले में नज़र आए, जहाँ टीम ने सिनेमा में उनके शानदार 35 साल पूरे होने का जश्न मनाया। इस दौरान अभिनेता ने खुलकर बातचीत की और अपनी शुरुआती फाइनेंसियल सिक्योरिटी की प्रेरणा और उस सोच के आज तक बरक़रार रहने के बारे में बताया।

अपने युवावस्था के एक अहम पल को याद करते हुए अक्षय ने कहा,
“मैंने बहुत पहले एक अखबार में पढ़ा था कि जितेंद्र साहब ने 100 करोड़ रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करवाई है। मुझे अब भी याद है, मैं भागकर अपने पिताजी के पास गया और पूछा, ‘डैडी, अगर कोई 100 करोड़ की FD करे तो उसका इंटरेस्ट कितना होगा?’ उस समय इंटरेस्ट रेट 13% था, यानी हर महीने 1.3 करोड़ रुपये। मैंने सोचा, ‘जिस दिन मैं ऐसी FD कर लूंगा, मैं खुद को फाइनेंसियली सिक्योर समझूंगा।’ लेकिन इंसान कभी संतुष्ट नहीं होता। वह आंकड़ा मेरे लिए बढ़ता ही गया — 100 करोड़ से 1,000 करोड़ और फिर 2,000 करोड़ तक। लालच कभी खत्म नहीं होता।”

Advertisment

इसके बाद कपिल शर्मा ने मज़ाक में पूछा,“आपकी सबसे बड़ी FD कितनी है?” अक्षय ने बस मुस्कुराकर जवाब दिया,
“मैं आपको नहीं बताऊँगा।”

कपिल ने यह भी पूछा कि क्या अभिनेता आज भी अपने मिडिल-क्लास (मध्यमवर्गीय) सोच को बनाए रखते हैं। अक्षय ने मुस्कुराकर जवाब दिया, “आज भी अगर मेरा बेटा या बेटी पंखा या लाइट जलती छोड़ देते हैं, मैं तुरंत जाकर उसे बंद कर देता हूँ। मुझे पता है इससे सिर्फ़ 2,000 रुपये का बिल ही बढ़ेगा, लेकिन मैं खुद को रोक नहीं पाता। यह मेरी आदत है।”

उन्होंने आगे कहा,“आज सुबह भी मैंने अपने कोच को डाँटा। मैंने उनसे कहा था कि मेरे आने से 5 मिनट पहले AC ऑन करना, लेकिन उन्होंने 25 मिनट पहले ही चला दिया। यह कंजूसी नहीं है, बल्कि मुझे ऐसे ही पाला गया है — रिसोर्सेज का ध्यान रखते हुए।”

एक बार आपकी अदालत के  इंटरव्यू में अक्षय ने अपनी फाइनेंसियल सोच और लगातार आठ सालों तक भारत के सबसे बड़े टैक्सपेयर रहने के बारे में बात की थी।

उन्होंने कहा, “मैंने पैसा कमाया है — किसी से चोरी करके नहीं। पिछले आठ साल से मैं देश का सबसे बड़ा टैक्सपेयर हूँ। इसका मतलब यह नहीं कि मैं सिर्फ़ पैसों के पीछे भागता हूँ। पैसा ज़रूरी है और इंसान को  प्रैक्टिकल होना चाहिए।”

उन्होंने आगे जोड़ा, “मैं कमाता हूँ, टैक्स भरता हूँ और सेवा करता हूँ। यही मेरा धर्म है। लोग अपनी राय रख सकते हैं, लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता। अगर कोई आपको किसी कार्यक्रम में आने के लिए पैसा देने को तैयार है, तो क्यों नहीं? जब तक आप किसी को धोखा या नुकसान नहीं पहुँचा रहे, और मेहनत से पैसा कमा रहे हैं, तब तक यह बिल्कुल सही है।”

फिल्मों के अलावा अक्षय कुमार अपनी यानी चैरिटी कार्यों के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के 600 से ज़्यादा स्टंटमैन के लिए जीवन बीमा पॉलिसी की व्यवस्था करवाई। कोविड-19 महामारी के दौरान उन्होंने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये दान दिए। इसके अलावा मुंबई की हाजी अली दरगाह के नवीनीकरण के लिए भी उन्होंने 25 करोड़ रुपये का योगदान दिया।

Note: This content has been translated using AI. It has also been reviewed by FE Editors for accuracy.
To read this article in English, click here.
Source: The Indian Express

Smart Money Tips Films Akshay Kumar