/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/30/shashi-tharoor-2025-09-30-14-00-03.jpg)
X पर स्विगी ने हिंदी में लिखा कि “श्री थरूर जी को क्षेत्र की सबसे उम्दा इडली परोसकर हमें खुशी हुई Photograph: (X)
कांग्रेस सांसद शशि थरूर की नई साहित्यिक प्रतिक्रिया इस बार विदेश नीति या संसद की बहसों पर नहीं, बल्कि इडली पर थी। X (पूर्व ट्विटर) पर एक यूजर ने दक्षिण भारतीय नाश्ते को “भाप में बना पछतावा” कहा तो थरूर ने इसका जवाब बड़े ही शानदार अंदाज़ में दिया। उन्होंने इडली की तुलना बीथोवन की सिम्फनी, टैगोर के संगीत, एमएफ हुसैन की पेंटिंग और सचिन तेंदुलकर के शतक से की।
मामला है क्या?
तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने इडली को “सुप्रीम” और “अलौकिक” बताते हुए लिखा, “एक सच्ची महान इडली एक बादल है, एक फुसफुसाहट है, मानव सभ्यता की परिपूर्णता का एक आदर्श सपना है।” उन्होंने चावल और दाल से बनी इस दक्षिण भारतीय व्यंजन की जमकर तारीफ की।
Poor soul has clearly never had a good one. A truly great idli is a cloud, a whisper, a perfect dream of the perfectibility of human civilisation. It's a sublime creation, a delicate, weightless morsel of rice and lentil, steamed to an ethereal fluffiness that melts on the… https://t.co/J4NE2ddgua
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) September 27, 2025
Swiggy की प्रतिक्रिया
थरूर की इडली की तारीफ वायरल हो गई, सोशल मीडिया पर मीम्स और रिट्वीट्स की भरमार हो गई। इसके बाद ब्रांड ने भी कदम बढ़ाया। रविवार को swiggy के डिलीवरी कर्मी और कर्मचारी थरूर के घर पहुंचे और ताजा बनी इडली के पार्सल पहुंचाए। Swiggy ने सांसद की पार्सल उठाए हुए अपनी टीम के साथ फोटो भी साझा की।
X पर एक पोस्ट में swiggy ने लिखा कि “श्री थरूर जी को क्षेत्र की सबसे बेहतरीन इडली परोसकर हमें खुशी हुई” और उन्हें “उसका पूरा मज़ा उठाने के लिए ” की शुभकामनाएं दीं।
यह हमारे लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि हमें श्री थरूर जी को क्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ इडली परोसने का अवसर प्राप्त हुआ। हमारी आशा है कि हमारी टोली उनके स्वादेंद्रियों को तृप्त करने में सफल रही होगी तथा इन पाक-कला के अनुपम चमत्कारों से उन्हें परमानंद की स्थिति मिली होगी। https://t.co/oTaJ2Ykrsnpic.twitter.com/PifmOlitQF
— Swiggy Food (@Swiggy) September 28, 2025
थरूर लंबे समय से इडली के लिए अपने प्रेम का इजहार करते आए हैं, यहाँ तक कि वियना में रहते हुए उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने वहां रोज़ाना इडली का नाश्ता किया। अब एक वायरल पोस्ट और swiggy की तुरंत डिलीवरी की वजह से थरूर अपने साथ “culinary influencer” का नया खिताब भी जोड़ चुके हैं।
Note: This content has been translated using AI. It has also been reviewed by FE Editors for accuracy.
To read this article in English, click here.