सीनियर सिटिजन एफडी पर इन बैंकों में मिल रहा है सबसे अधिक ब्याज

Photo Credit : FE File

देश के प्रमुख सरकारी बैंक अपने स्पेशल टेन्योर वाले सीनियर सिटिजन एफडी स्कीम पर ग्राहकों को सालाना 7.75 से 8% तक ब्याज ऑफर कर रहे हैं.

SBI में 444 दिनों की सीनियर सिटिजन एफडी पर सालाना 7.75 ब्याज मिल रहा है जबकि PNB 400 दिनों की एफडी पर समान ब्याज ऑफर कर रहा है.

यूनियन बैंक 456 दिनों की एफडी पर, इंडियन ओवरसीज बैंक 444 दिनों की एफडी पर और इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया 400 दिनों की एफडी पर सालाना 7.80% ब्याज ऑफर कर रहे हैं.

केनरा बैंक में 3 से 5 साल तक की एफडी पर सालाना 7.90 मिल रहा है. जबकि बैंक ऑफ महाराष्ट्र में इससे अधिक 7.95% सालाना 366 दिनों की और बैंक एंड सिंड बैंक में 555 दिनों की एफडी पर मिल रहा है.

प्राइवेट बैंकों में विभिन्न अवधि की सीनियर सिटिजन एफडी पर सालाना 7.75 से 8.75% तक ब्याज मिल रहा है.

15 महीने से 2 साल तक की एफडी पर सालाना 7.75% ब्याज मिल रहा है. वहीं एसबीएम बैंक इंडिया 18 महीने से 2 साल और 3 महीने तक की एफडी पर सालाना 8.75% ब्याज ऑफर कर रहा है.

Photo Credit : (Image: Freepik)

सीनियर सिटिजन एफडी पर सरकारी और प्राइवेट बैंकों की तुलना में स्मॉल फाइनेंस बैंक अधिक ब्याज दर ऑफर करते हैं.

Photo Credit : Freepik

सर्वोदय, उत्कर्ष और यूनिटी, तीन ऐसे स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं जो अपने सीनियर सिटिजन एफडी पर 60 साल से ऊपर के ग्राहकों को सालाना 9.10 फीसदी की दर से रिटर्न ऑफर कर रहे हैं.