HDFC MidCap Opportunities vs HDFC FlexiCap : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के 2 बिगेस्ट फंड, किसने जीती 10 साल में SIP की जंग

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के दो प्रमुख फंड, एचडीएफसी मिडकैप अपॉर्च्यूनिटीज और एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप, निवेशकों के लिए आकर्षक विकल्प हैं.

Photo Credit : Freepik

एचडीएफसी मिडकैप अपॉर्च्यूनिटीज फंड मिडकैप कंपनियों में निवेश करता है और 10 साल में एसआईपी निवेश पर 21.73% का सालाना रिटर्न दिया है.

Photo Credit : Image : Freepik

एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड विभिन्न कैप सेगमेंट में निवेश की छूट देता है और 10 साल में एसआईपी निवेश पर 19.22% का रिटर्न दिया है.

Photo Credit : Image : Pixabay

एचडीएफसी मिडकैप फंड का लेटेस्ट एयूएम 77,967 करोड़ रुपये है, और यह एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की सबसे बड़ी स्कीम में से एक है.

Photo Credit : Freepik

एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड का एयूएम 66,344 करोड़ रुपये है, जो इसे एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की दूसरी सबसे बड़ी स्कीम बनाता है.

Photo Credit : Image : Pixabay

दोनों फंड्स ने लम्प सम निवेश पर भी अच्छा प्रदर्शन किया है, जहां मिडकैप फंड ने 22.22% और फ्लेक्सी कैप फंड ने 17.35% सालाना रिटर्न दिया है.

Photo Credit : Freepik

इन फंड्स के पोर्टफोलियो में इंडियन होटल्स, कोफोर्ज लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक, और आईसीआईसीआई बैंक जैसे प्रमुख स्टॉक्स शामिल हैं.

Photo Credit : Freepik

Disclaimer : निवेशकों को सलाह है कि वे निवेश से पहले विशेषज्ञ की सलाह लें, क्योंकि बाजार में जोखिम होता है और पुराना रिटर्न भविष्य में कायम नहीं रह सकता.

Photo Credit : Freepik