Return Chart : हर महीने 1 लाख रुपये होगी इनकम, सिर्फ 5 लाख रुपये कर दें निवेश, ये है रिटर्न चार्ट

Photo Credit : Freepik

अगर आपने 10-15 साल नौकरी कर ली, लेकिन रिटायरमेंट प्लान अबतक नहीं बनाया तो अलर्ट हो जाएं.

Photo Credit : Pixabay

सिस्टमैटिक विद्ड्रॉल प्लान (SWP) एक अनुशासित तरीका है, जिससे रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम हो सके.

Photo Credit : Freepik

5 लाख रुपये का निवेश, 15% सालाना रिटर्न के हिसाब से 21 साल में 94 लाख रुपये हो जाएगा.

Photo Credit : Pixabay

SWP में, 94 लाख रुपये फंड से 20 साल के लिए 8% रिटर्न के साथ हर महीने 1 लाख रुपये निकाल सकते हैं.

Photo Credit : Freepik

20 साल में, कुल विद्ड्रॉल राशि 145 करोड़ रुपये होगी, और अंत में बैलेंस राशि केवल 747 रुपये बचेगी.

Photo Credit : Freepik

SWP एक लाभकारी विकल्प है जो रिटायरमेंट के समय या नौकरी से ब्रेक लेने पर आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है,

Photo Credit : Pixabay

SWOP में निवेशक को अपने म्युचुअल फंड से एक निश्चित तारीख पर एक तय राशि निकालने का निर्देश देना होता है.

Photo Credit : Freepik

इक्विटी फंड में लंबी अवधि के दौरान हाई रिटर्न संभव है, लेकिन निवेश से पहले विशेषज्ञ की सलाह लें.

Photo Credit : Freepik