scorecardresearch

SWP Chart : 5 लाख रुपये वन टाइम करें इन्‍वेस्‍ट, 21 साल बाद हर महीने 1 लाख रुपये होगी इनकम, ये है 20 साल का चार्ट

Retirement Planning : क्या 10 से 15 साल नौकरी करने के बाद आपने अपने रिटायरमेंट के बारे में सोचा. अगर यह सवाल वर्किंग क्लास से पूछा जाए तो बहुत से लोगों का जवाब होगा कि अब तक बहुत ठोस प्लानिंग नहीं की है.

Retirement Planning : क्या 10 से 15 साल नौकरी करने के बाद आपने अपने रिटायरमेंट के बारे में सोचा. अगर यह सवाल वर्किंग क्लास से पूछा जाए तो बहुत से लोगों का जवाब होगा कि अब तक बहुत ठोस प्लानिंग नहीं की है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
SWP Calculator, mutual fund, retirement planning, SWP Chart, make swp chart, regular income

Mutual Funds Return : म्‍यूचुअल फंड की कई स्‍कीम हैं, जिन्‍होंने 21 साल में 15 से 18 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. (Freepik)

SWP Calculator for Retirement : क्या 10 से 15 साल नौकरी करने के बाद आपने अपने रिटायरमेंट के बारे में सोचा. अगर यह सवाल वर्किंग क्लास से पूछा जाए तो बहुत से लोगों का जवाब होगा कि अब तक बहुत ठोस प्लानिंग नहीं की है. जबकि सभी को यह पता होता है कि आज से 20 या 25 साल बाद रिटायर होने पर कम से कम 1 लाख रुपये महीने की जरूरत होगी, ताकि बुढ़ापा सही से कट सके. 

यही समस्‍या निजी सेक्‍टर में काम करने वाले राहुल की है, जिनकी उम्र 32 साल से ज्यादा हो चुकी हो रही है. उन्हें नौकरी करते करीब 8 साल हो गए लेकिन अबतक उन्‍होंने रिटायरमेंट के बाद इनकम या पेंशन के लिए नहीं सोचा. जबकि उनका प्लान 55 की उम्र के पहले रिटायरमेंट लेने का है. जब टेंशन बढ़ी तो उन्होंने फाइनेंशियल प्लानर का रुख किया, जहां से उन्हें सिस्टमैटिक विद्ड्रॉल प्लान (SWP) के बारे में पता चला. 

Advertisment

Also Read : SBI Mutual Fund : एसबीआई म्‍यूचुअल फंड शेयर बाजार में कैसे और कहां लगा रहा है पैसा, लार्जकैप से मिडकैप की फुल लिस्‍ट

SWP के लिए पहले तैयार करना होगा फंड

सिस्टेमैटिक विद्ड्रॉल प्लान अपनाने (SWP Investment) के पहले आपको सबसे पहले उसमें निवेश के लिए एक बड़ा फंड तैयार करना होगा. यहां मदद कर सकती है इक्विटी म्‍यूचुअल फंड की बेहतर रिटर्न देने  वाली स्‍कीम. यहां राहुल की बात करें तो उन्‍हें रिटायरमेंट अब 21 साल बचे हैं. ऐसे में उनके पास फंड तैयार करने के लिए 21 साल बचे हैं. आप निवेश के लिए लम्‍प सम या एसआईपी किसी भी विकल्‍प का सहारा ले सकते हैं. म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund) की कई स्‍कीम हैं, जिन्‍होंने 21 साल में 15 से 18 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. ऐसे में अगर 5 लाख रुपये 21 साल के लिए निवेश करें और अनुमानित रिटर्न 15 फीसदी सालाना मान लें तो 21 साल में 94,00,000 रुपये फंड तैयार हो सकता है. 

लम्‍स सम कैलकुलेटर

वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 5,00,000 रुपये 
निवेश की अवधि : 21 साल
21 साल के लम्‍प सम पर अनुमानित रिटर्न : 15 फीसदी सालाना
21 साल बाद निवेश की वैल्‍यू : 94,00,000 रुपये 

Also Read : Tariff War : टैरिफ वार के बीच निवेश के लिए क्‍या है सही और गलत तरीका, पहले बेस्‍ट और वर्स्‍ट स्थिति का लगा लें अनुमान

SWP कैलकुलेटर

वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 94,00,000 रुपये 
निवेश की अवधि : 20 साल
अनुमानित रिटर्न: 8 फीसदी सालाना
हर महीने विद्ड्रॉल अमाउंट : 1 लाख रुपये 
20 साल में विद्ड्रॉल अमाउंट : 1,45,00,000 रुपये 
20 साल बाद बैलेंस : 747 रुपये 
आपके निवेश पर रिटर्न : 51,00,747 रुपये 

Year

Amount Invested (₹)

Withdrawn Amount (₹)

Returns from Investment (₹)

Resultant Amount (₹)

2025

94,00,000

12,00,000

7,08,611

89,08,611

2026

24,00,000

13,77,912

83,77,912

2027

36,00,000

20,04,756

78,04,756

2028

48,00,000

25,85,748

71,85,748

2029

60,00,000

31,17,219

65,17,219

2030

72,00,000

35,95,208

57,95,208

2031

84,00,000

40,15,436

50,15,436

2032

96,00,000

43,73,282

41,73,282

2033

1,08,00,000

46,63,756

32,63,756

2034

1,20,00,000

48.81,468

22,81,468

2035

1,32,00,000

50,20,596

12,20,596

2036

1,44,00,000

50,74,855

74,855

2037

1,44,00,000

50,80,844

80,844

2038

1,44,00,000

50,87,311

87,311

2039

1,44,00,000

50,94,296

94,296

2040

1,45,00,000

51,00,549

549

2041

1,45,00,000

51,00,593

593

2042

1,45,00,000

51,00,640

640

2043

1,45,00,000

51,00,692

692

2044

1,45,00,000

51,00,747

747

(calculator source : franklin templeton india)

Also Read : NFO : न्यू फंड ऑफर के जरिए फंड रेजिंग 22 महीने के लो पर, टैरिफ टेरर से म्यूचुअल फंड हाउस अलर्ट, नई स्कीम का सूखा

क्‍या है सिस्टेमैटिक विद्ड्रॉल प्लान

SWP या सिस्टेमैटिक विद्ड्रॉल प्लान अपने निवेश से पैसा निकालने का एक अनुशासित तरीका है. यह विकल्‍प रिटायरमेंट के लिए या जॉब से ब्रेक लेने के समय बेहतर काम करता है. आपको इसके लिए अपने म्युचुअल फंड को महीने की एक तय तारीख पर एक तय राशि डेबिट करने के लिए निर्देश देना होगा, और पैसा आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. निकासी के बाद बचा हुआ फंड निवेश में बना रहता है और आपको उस पर रिटर्न मिलता रहता है, जिससे आपको कंपाउंडिंग का फायदा भी मिलना जारी रहता है.

(नोट : हमने यहां एसडबल्यूपी कैलकुलेटर के आधार पर जानकारी दी है. किसी भी इक्विटभ्कि स्कीम में पैसे लगाने की सलाह नहीं दी है. सिर्फ बताया है कि इक्विटी स्कीम में लंबी अवधि के दौरान हाई रिटर्न संभव है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

Swp SWP Investment Mutual Fund