Losing Money : बाजार की गिरावट में SIP का बिगड़ा रिटर्न, 3 महीने में कितना नुकसान

Photo Credit : Image : Pixabay

शेयर बाजार में गिरावट के कारण सेंसेक्स और निफ्टी में इस साल 12% और 13% की कमजोरी आई, जिससे म्यूचुअल फंड एसआईपी पर निगेटिव असर हुआ है.

Photo Credit : Pixabay

पिछले तीन महीनों में 40 से अधिक इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीमों ने 10% से 15% तक नकारात्मक रिटर्न दिया है, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई है.

बाजार में गिरावट के पीछे अमेरिकी चुनाव, एफआईआई की बिक्री और कम कॉर्पोरेट अर्निंग जैसी वजहें हैं, लेकिन इतिहास बताता है कि बाजार तेजी से रिकवर होते हैं.

Photo Credit : Pixabay

निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे घबराएं नहीं और सही निर्णय लें. एसआईपी को जारी रखना एक सुरक्षित विकल्प है, लेकिन पोर्टफोलियो का आकलन भी जरूरी है.

Photo Credit : Freepik

एकमुश्त निवेश भी विचार करने योग्य है, हालांकि शॉर्ट टर्म में वैल्यू में गिरावट हो सकती है, लेकिन लंबे समय में बेहतर रिटर्न की संभावना है.

Photo Credit : Pixabay

एसआईपी पॉज सुविधा का उपयोग किया जा सकता है, जिससे निवेशकों को संकट के दौरान एसआईपी को कुछ समय के लिए रोकने की अनुमति मिलती है.

Photo Credit : Pixabay

निवेशकों को धैर्य बनाए रखना चाहिए और शॉर्ट टर्म अस्थिरता के बावजूद लंबी अवधि के लिए निवेश पर ध्यान देना चाहिए.

Photo Credit : Pixabay

निवेश के लिए पोर्टफोलियो की डाइवर्सिटी महत्वपूर्ण है और सेक्टर व स्टॉक का गहन रिसर्च करना चाहिए.

Photo Credit : Pixabay

फंड के प्रदर्शन की तुलना अन्य फंडों से करें और जरूरत पड़ने पर एडवाइजर की सलाह लें.

Photo Credit : Pixabay