Read Full Story
NPS सरकारी निवेश योजना है जो रिटायरमेंट के बाद पेंशन के लिए डिजाइन की गई है. हालांकि, निजी क्षेत्र में इसके सब्सक्राइबर्स की संख्या बहुत कम है.
Read Full Story
कोई भी 40 साल की उम्र में NPS में 20 हजार मंथली निवेश शुरू करें तो 10 फीसदी सालाना रिटर्न पर 60 साल की उम्र तक 3.23 करोड़ रुपये का फंड जुटा सकता है.
Read Full Story
फिर इस फंड का 55% एन्युटी प्लान में निवेश करना होगा. अगर एन्युटी रेट 8% हो तो हर महीने 1.07 लाख रुपये पेंशन मिलेगी और 1.62 करोड़ रुपये लम्स सम अमाउंट.
Read Full Story
NPS में निवेश करने के लिए 35 साल की उम्र तक जुड़ना फायदेमंद होता है क्योंकि इस उम्र तक इक्विटी में अधिक एक्सपोजर मिलता है, जो 75% तक हो सकता है.
Read Full Story
60 साल की उम्र में रिटायरमेंट पर, व्यक्ति कुल कॉर्पस का 60% तक एकमुश्त राशि के रूप में निकाल सकता है, जबकि शेष 40% एन्युटी योजना में जाता है.
Read Full Story
इक्विटी में निवेश करने से रिटर्न की क्षमता बढ़ती है, लेकिन इसमें कुछ जोखिम भी होते हैं. NPS में कॉर्पोरेट बॉन्ड और सरकारी बॉन्ड में भी निवेश किया जाता है.
Read Full Story
नए NPS गाइडलाइन के तहत, यदि कुल कॉर्पस 5 लाख रुपये या उससे कम है, तो सब्सक्राइबर्स एन्युटी प्लान खरीदे बिना पूरी रकम निकाल सकते हैं और यह निकासी टैक्स-फ्री होती है.
Read Full Story
यह योजना उन लोगों के लिए विशेष रूप से लाभकारी है जो निजी क्षेत्र में काम करते हैं और जिन्होंने अपने रिटायरमेंट के लिए अभी तक कोई योजना नहीं बनाई है.
Read Full Story