scorecardresearch

NPS : एनपीएस में 20 साल निवेश करने पर भी मिल सकती है 1 लाख पेंशन, लेकिन किस उम्र तक स्कीम ज्वॉइन करना रहेगा बेस्ट

National Pension System : रिटायरमेंट के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS), एक गवर्नमेंट इन्वेस्टमेंट स्कीम है. यह स्कीम रिटायरमेंट के बाद पेंशन के लिए डिजाइन की गई है. लेकिन एनपीएस प्राइवेट सेक्टर में सब्सक्राइबर बेस बहुत कम है.

National Pension System : रिटायरमेंट के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS), एक गवर्नमेंट इन्वेस्टमेंट स्कीम है. यह स्कीम रिटायरमेंट के बाद पेंशन के लिए डिजाइन की गई है. लेकिन एनपीएस प्राइवेट सेक्टर में सब्सक्राइबर बेस बहुत कम है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Mahila Samman Savings Certificate, MSSC, Small Savings Certificate, महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट, Post Office Scheme, Best Savings Scheme for Women, MSSC Last Date, MSSC Interest Rate, स्मॉल सेविंग स्कीम

Pension Fund : प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले बहुत से लोग अपने लिए पेंशन की प्लानिंग करने से चूक जाते हैं, भले ही उनके पास मोटा सैलरी पैकेज हो. (Pixabay)

NPS Best Retirement Investment Scheme : निजी कंपनी में काम करने वाले बहुत से लोग ऐसे हैं, जो अपने लिए पेंशन की प्लानिंग करने से चूक जाते हैं, भले ही उनके पास मोटा सैलरी पैकेज हो. रिटायरमेंट के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS), एक गवर्नमेंट इन्वेस्टमेंट स्कीम है. यह स्कीम रिटायरमेंट के बाद पेंशन के लिए डिजाइन की गई है. लेकिन एनपीएस प्राइवेट सेक्टर में सब्सक्राइबर बेस 60 लाख से भी कम है. लेकिन जैसे जैसे रिटायरमेंट करीब आती है, नॉन वर्किंग ईयर में रेगुलर इनकम को लेकर टेंशन बढ़ती जाती है.   

High Return : मिडकैप म्यूचुअल फंड के 5 टॉपर, निवेशकों का पैसा 5 साल में हुआ 3 से 4 गुना, SIP करने पर 39% तक रिटर्न

Advertisment

इसी तरह के टेंशन में महेश भी हैं जो अब 40 साल के होने वाले हैं और 60 की उम्र में उनकी रिटायरमेंट है. अभी उनकी सैलरी करीब 1.50 लाख रुपये महीना है. लेकिन अब तक उन्होंने रिटायरमेंट के लिए कुछ भी प्लान नहीं किया है. इन्हीं बातों को लेकर उन्हें चिंता होने लगी है कि आखिर 20 साल बाद रेगुलर खर्च के लिए पैसे कहां से आएंगे. क्या 20 साल प्लानिंग करें तो 1 लाख रुपये पेंशन मिल सकती है. एनपीएस कैलकुलेटर से जानते हैं कि क्या 20 साल की प्लानिंग से 1 लाख रुपये पेंशन का इंतजाम होगा या नहीं. और किस उम्र तक एनपीएस ज्वॉइन करना बेस्ट होगा.  

NFO Investment : एलआईसी म्यूचुअल फंड और एक्सिस म्यूचुअल फंड ने लॉन्च की नई स्कीम, 24 जनवरी को खुलेंगे दोनों एनएफओ

NPS : 40 साल की उम्र में कैसे करें प्लानिंग

निवेश शुरू करने की उम्र: 40 साल
निवेश करने की अवधि : 20 साल (60 साल की उम्र तक)
हर महीने NPS में निवेश: 20,000 रुपये
हर एक साल बाद निवेश में टॉप अप : 10%
20 साल में आपका कुल निवेश: 1,37,46,000 रुपए
निवेश पर अनुमानित रिटर्न: 10% सालाना
कुल कॉर्पस: 3,22,90,815 रुपये (3.23 करोड़ रुपये)
कुल फायदा: 1,85,44,815 रुपये (1.85 करोड़ रुपये)
टोटल टैक्स सेविंग : 41,23,800 रुपये

अब पेंशन के लिए एन्युटी खरीदना होगा

पेंशन वेल्‍थ का एन्‍युटी प्‍लान में निवेश: 55%
एन्युटी रेट: 8%
पेंशन वेल्‍थ: 1,61,45,408 रुपए (1.62 करोड़ रुपये)
लम्प सम विद्ड्रॉल अमाउंट : 1,61,45,407 रुपए (1.62 करोड़ रुपये)
मंथली पेंशन: 1,07,636 रुपये (करीब 1 लाख रुपये)

इस स्ट्रेटेजी से निवेश करने पर आपको 60 साल की उम्र में रिटायर होने पर 1.62 करोड़ रुपये का एकमुश्त फंड मिलेगा. वहीं हर महीने करीब 1 लाख रुपये पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी.

Sukanya Samriddhi Yojana के 10 साल पूरे, कैसे इस स्कीम से तैयार कर सकते हैं 70 लाख का फंड, क्या है इसकी सबसे बड़ी खासियत

किस उम्र तक NPS से जुड़ना बेस्ट 

नॉन गवर्नमेंट सेक्टर में काम करने वाले सब्सक्राइबर्स की बात करें तो LC 75, LC 50 और LC 25 विकल्प लेने पर 35 साल की उम्र तक वालों को इक्विटी में ज्यादा एक्‍सपोजर मिलता है. यह एक्‍सपोजर 75 फीसदी तक हो सकता है. वहीं एक्टिव च्‍वॉइस में 50 की उम्र तक इक्विटी में 75 फीसदी एक्‍सपोजर मिलता है. वहीं 60 की उम्र आते आते यह एक्‍सपोजर 5 फीसदी से 50 फीसदी रह जाता है. इसलिए अगर आप 35 साल की उम्र तक इससे जुड़ जाते हैं तो निवेश की सही प्लानिंग कर रिटायरमेंट पर ज्यादा फायदा ले सकते हैं. 

HDFC MidCap Opportunities vs HDFC FlexiCap : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के 2 बिगेस्ट फंड, किसने जीती 10 साल में SIP की जंग

हालांकि इक्विटी में एक्सपोजर निवेशकों के हित में रिस्क-रिटर्न इक्वेशन को स्थिर करता है, जिसका मतलब है कि कॉर्पस इक्विटी बाजार की अस्थिरता से कुछ हद तक सुरक्षित है. लेकिन फिर भी इक्विटी एसेट क्लास पोर्टफोलियो में होने के चलते कुछ रिस्‍क जरूर होता है. लेकिन इसमें अन्य फिक्‍स्‍ड इनकम योजनाओं की तुलना में अर्निंग क्षमता अधिक है. इक्विटी के अलावा एनपीएस में कॉर्पोरेट बॉन्‍ड और गवर्नमेंट बॉन्ड में पैसा लगाया जाता है.

रिटायरमेंट के बाद निकासी के नियम

वर्तमान में, कोई व्यक्ति कुल कॉर्पस का 60 फीसदी तक एकमुश्त राशि के रूप में निकाल सकता है, शेष 40 फीसदी एन्युटी योजना में जाता है. नए NPS गाइडलाइन के तहत अगर कुल कॉर्पस 5 लाख रुपये या उससे कम है तो, सब्सक्राइबर्स एन्युटी प्लान खरीदे बिना पूरी रकम निकाल सकते हैं. ये निकासी भी टैक्स-फ्री हैं.

(सोर्स: NPS Trust, NPS कैलकुलेटर)

Nps Retirement Corpus Pension Plan