Pamban Rail Bridge: समंदर में बना ऐसा रेल ब्रिज पहले आपने देखा क्या?

भारत को आज उसका पहला वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज मिल गया है. यह शानदार पुल तमिलनाडु में बना है, जहां नीले समंदर के ऊपर इंजीनियरिंग का कमाल देखने को मिलता है.

नया ब्रिज 110 साल पुराने पंबन रेल ब्रिज की जगह बना है, जिसे 2022 में बंद कर दिया गया था. पानी के ऊपर ब्रिज पर दौड़ती ट्रेन देख कोई भी खुद को वाह वाह करने से रोक नहीं पाएगा. समंदर पर बने इस ब्रिज का नाम पंबन रेल ब्रिज है.

Photo Credit : IE File

इस पुल की लंबाई करीब 2.8 किलोमीटर है और इसमें 99 खंभे और एक 72.5 मीटर लंबा वर्टिकल लिफ्ट स्पैन है.

Photo Credit : IE File 2

यह देश का पहला ऐसा पुल है जिसके बीच के हिस्से को 17 मीटर तक ऊपर उठाया जा सकता है. यानी अब समुद्री जहाज भी बड़े आसानी से इस ब्रिज के नीचे से गुजर सकेगा.

यह ब्रिज न सिर्फ इंजीनियरिंग का अद्भुत नमूना है, बल्कि इसका गहरा सांस्कृतिक महत्व भी है, क्योंकि रामायण के अनुसार रामसेतु का निर्माण यहीं से शुरू हुआ था.

रेलवे नेटवर्क को और मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज का उद्घाटन किया. खास मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, तमिलनाडु के राज्यपाल समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे.

पीएम मोदी ने इस पुल के उद्घाटन के साथ रामेश्वरम से चेन्नई के लिए एक नई ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाई.

प्रधानमंत्री मोदी ने रामसेतु के दर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि यह उनके लिए एक दैवीय संयोग था और प्रभु श्रीराम की कृपा का आभार व्यक्त किया.

नया पंबन रेल ब्रिज पिछले साल नवंबर में तैयार हो गया था और हाल ही में इसे यात्री ट्रेनों के लिए हरी झंडी मिली है.